Aurangabad News: 3 पर्चा...1 चिट्ठी और चिल्मी गांव, नक्सलियों ने JCB को लगाई आग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2594855

Aurangabad News: 3 पर्चा...1 चिट्ठी और चिल्मी गांव, नक्सलियों ने JCB को लगाई आग

Aurangabad Latest News: बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के चिल्मी गांव के पास नक्सलियों ने सड़क निर्माण काम में लगी जेसीबी में आग लगा दी. इस दौरान नक्सलियों ने वहां पर्चा और चिट्ठी भी छोड़ा.

औरंगाबाद में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य कर रही जेसीबी में आग लगा दी

Aurangabad News: औरंगाबाद जिले में सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. उनकी मंशा इलाके में दशहत का माहौल कायम करना है ताकि लोग भयभीत हो सकें. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के चिल्मी गांव से जुड़ा है. मौके पर से पुलिस ने तीन पर्चा और एक चिट्ठी भी बरामद किया है. 

बिगहा मोड़ से चिल्मी गांव होते हुए लंगूराही गांव तक सड़क निर्माण

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंबरीश राहुल और एसडीपीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बिगहा मोड़ से चिल्मी गांव होते हुए लंगूराही गांव तक सड़क निर्माण किया जा रहा था, जिसमें राजन कंस्ट्रक्शन की एक जेसीबी की तरफ से काम किया जा रहा था. रात में हथियारबंद दो लोग मौके पर पहुंचे और जेसीबी मे आग लगा दी, जिससे जेसीबी आंशिक रूप से जल गई है.

​यह भी पढ़ें:सच में पवन सिंह तीसरी शादी करने वाले हैं? चांदनी सिंह का नाम क्यों आया चर्चा में?

इस घटना को नक्सली रूप देने की कोशिश की गयी

उन्होंने कहा कि इस घटना को नक्सली रूप देने की कोशिश की गयी है, जिसकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. मौके से बरामद पोस्टर में निवेदक के रूप मे रिजनल कमिटी माओवादी (मध्य जोन) लिखा हुआ है जिसे पुलिस सुरक्षित अपने साथ ले गई है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

यह भी पढ़ें:'इसका पिता Taxi चालक हैं, लेकिन भाई इसका Star है', खेसारी लाल यादव का ये Video Viral

​यह भी पढ़ें:'किस कलर का पहनी हो?' आखिर खेसारी लाल यादव ने ये किससे पूछा लिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news