India Bangladesh Tension: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस की सरकार के फैसलों से भारत के साथ रिश्तों में खटास आई है और पाकिस्तान के साथ रिश्ते मजबूत हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकार ने एक समझौता किया है, जिसके तहत बांग्लादेश में पाकिस्तान से आने वाले सामान की फिजिकल चेंकिंग नहीं होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश-पाकिस्तान में बड़ा समझौता
द टेलीग्राफ ने एक रिपोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के प्रशासन ने हाल ही में पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान की जरूरी फिजिकल चेंकिंग के प्रावधान को हटा दिया है. इसके चलते अब पाकिस्तान जो भी सामान बांग्लादेश को निर्यात करेगा, उसकी बांग्लादेश में फिजिकल चेंकिंग नहीं होगी. वहीं, बांग्लादेश में राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड ने कहा है कि इस कदम से आयात खेपों की रिहाई में तेजी आएगी. साथ ही, सीमा और समुद्री दोनों मोर्चों पर सुरक्षा के लिहाज से यह भारत के लिए खतरनाक हो सकता है.


हिंसा का दौर है जारी
बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद भी हिंसा और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. खासकर  हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथ के बीच पाकिस्तान को दी गई निर्यात छूट ने पाकिस्तान को बांग्लादेश में दखल देने का मौका दे दिया है.


भारत को सता रहे है ये डर
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में कई खूंखार आतंकवादी जेल से भाग चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान-भारत बॉर्डर पर घुसपैठ की खबरें आ रही है. दावा किया गया है कि कई पाकिस्तान के खूंखार आतंकी घुसपैठ की कोशिश की है, लेकिन हमेशा वह नाकाम हुए हैं. भारत को पाकिस्तान सीमा पर सतर्क रहना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां ​​और भी चिंतित हो गई हैं. दूसरी ओर, मुहम्मद यूनुस सरकार के इस फैसले से दोनों देशों के बीच समुद्री व्यापार शुरू हो जाएगा, जिसके चलते भारत के लिए समुद्र में भी सतर्क रहना और भी जरूरी हो गया है.