Sajjan Jindal: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के पोते के शादी में कई भारतीय मेहमानों ने शिरकत कीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाएं एक भारतीय बिजनेसमैन की हो रही हैं. भारतीय बिजनेसमैन अपने परिवार के साथ स्पेशल फ्लाइट से  भारत से सीधे लाहौर पहुंचे और शरीफ के पोते के निकाह में शामिल हुए.  पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक लीडर ने गुपरुवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के एक लीडर ने बताया कि लाहौर में रविवार पीएमएल-एन नेता व पूर्व पीएम नवाज शरीफ के जैद हुसैन नवाज की पुश्तैनी गांव जाति उमरा रायविंड रिहाइश में भव्य शादी हुई थी, जिसमें देश और विदेश से करीब 700 से ज्यादा मेहमानों शिरकत की थीं. इन मेहमानों में कई भारतीय मेहमान शामिल थे, जिनमें भारतीय बिजनेसमैन और जेएसडब्ल्यू स्टील ( JSW Steel ) के मैनेजिंग डाइरेक्टर सज्जन जिंदल भी शामिल थे.


सुरक्षा व्यवस्था थी चाक चौबंद
मेहमानों की सुरक्षा को लेकर नवाज शरीफ के घर के बाहर और आस पास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके अलावा कई स्पेशल टीम भी नजर रख रही थी.  जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रबंध निदेशक जिंदल और  जिंदल परिवार के शरीफ परिवार के साथ मजबूत रिश्ते हैं. 


जिंदल ने स्टील मिल लगाने में नवाज को की थी मदद
कथित तौर पर इसने नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज को खाड़ी देशों में स्टील मिल स्थापित करने में मदद की थी. शरीफ परिवार ने भारतीय मेहमानों, खासतौर पर  जिंदल परिवार की एक दिन की सफर को बहुत साधारण रखा. जिंदल परिवार मुंबई से एक स्पेशल विमान में लाहौर पहुंचा.


यह भी पढ़ें:-  कर्ज से परेशान पाकिस्तान सरकार ने लिया ये कड़क फैसला; अपनों को दिया दगा