Indonesia News: इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट ने सजायाफ्ता कैदियों को लेकर अहम फैसला लिया है. राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने देश अलग-अलग जेलों में बंद कई श्रेणियों के कैदियों को माफी देने का ऐलान किया है, जिनमें ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले और लंबी बीमारियों से ग्रस्त कैदी भी शामिल हैं.  मुल्क के कानून मंत्री सुप्रातमैन एंडी अग्तास ने इसकी जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मंत्री  सुप्रातमैन के हवाले से बताया कि पात्र लोगों में HIV/एड्स जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित कैदी और मेंटल डिसऑर्डर वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा, हेड ऑफ स्टेट का अपमान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सूचना और लेनदेन कानून के तहत मुजरिम ठहराए गए कैदियों की माफी के लिए भी विचार किया जाएगा.


मंत्री ने बताया कि प्रस्तावित माफी को प्रबोवो की शुरुआती सहमति मिल गई है और इसे आगे के तजवीज़ के लिए प्रतिनिधि सभा में पेश किया जाएगा. इंडोनेशिया के पूर्व सेना जनरल प्रबोवो सुबियांतो ने अक्टूबर में जोको विडोडो के जानशीन के रूप में देश के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. प्रबोवो इससे पहले डिफेंस मिनिस्टर के रूप में  भी काम कर चुके हैं.


प्रेसिडेंट ने अपने पहले खिताब में क्या कहा?
अपने पहले खिताब में प्रबोवो ने सभी इंडोनेशियाई लोगों की सेवा करने का वादा किया. उन्होंने देश के नाम अपने खिताब में कहा, "हम राष्ट्र और राज्य के हितों को हर चीज से ऊपर रखेंगे." हालांकि, इंडोनेशिया ड्रग्स से संबंधित इल्जामों में मुजरिम पाए गए कैदियों के लिए मौत की सजा के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर विचार कर सकता है जिससे एक सख्त मैसेज जा सके.


33 लाख से ज्यादा लोग ड्रग्स के शिकार
ड्रग्स के दुरुपयोग के शिकार लोगों में से ज्यादातर 15 से 24 साल की उम्र के नौजवान हैं. सियासी और सुरक्षा मामलों के मंत्री बुदी गुनावान ने कहा कि इंडोनेशिया ड्रग्स के इस्तेमाल के मामले में इमरजेंसी का सामना कर रहा है, इस साल नशीली पदार्थों का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद 33 लाख तक पहुंच गई है.