Iran firing News: ईरान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपने ही परिवार के 12 लोगों की गोली मारकर कत्ल कर दिया है. ईरान की पुलिस ने इस खबर की तस्दीक की है. हालांकि, ईरान में इस तरह की गोलीबारी की ये दुर्लभ घटना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना ईरान के केरमान प्रांत की हैं, जहां तीस साल का एक शख्स ने क्लाशनिकोफ राइफल से अपने वालिद और भाई समेत परिवार के 12 लोगों का कत्ल कर दिया है. इस बीच हमलावर को ईरान के मकामी सुरक्षाकर्मियों ने मार दिया है. 


वैसे ईरान में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं बेहद कम होती हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां आम नागरिक सिर्फ शिकार करने के लिए बंदूकें रख सकते हैं. वहीं, आम नागिरकों को हथियार रखने की इजजात नहीं है. 


पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
साल 2022 में एक कर्मचारी को राज्य के स्वामित्व वाले वित्तीय संगठन से सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद उसने अपने कार्यस्थल पर गोलीबारी की थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अफराद जख्मी हो गए थे. इसी तरह की घटना साल 2016 में हुई थी, जहां 26 साल के एक शख्स ने ईरान के एक ग्रामीण इलाके में 10 रिश्तेदारों को गोली मारकर कत्ल कर दिया था. 


इस वजह से बढ़ गई है हिंसा 
वाजेह हो कि गाजा हिंसा शुरू होने के बाद अमेरिका ने ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. जिससे वहां की आर्थिक हालात खराब हो गया है. जिससे देश में हिंसा बढ़ गई है. इसके साथ ही ईरान की मुद्रास्फीति बढ़ने लगी है और बेरोजगारी भी बढ़ गई है.