तेहरानः उत्तरी ईरान में एक निजी नशा मुक्ति सेंटर में शुक्रवार को आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले ईरान के सरकारी मीडिया ने पहले 27 लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी. सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि 16 अन्य घायलों को लैंग्राउड शहर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैंग्राउड शहर ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित है. टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि नशा मुक्ति केंद्र में 40 मरीजों के रहने की क्षमता थी. अभी यह साफ नहीं है कि सुबह जब आग लगी तो कितने कर्मचारी काम कर रहे थे. रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि 27 लोगों की मौत हुई है और 17 जख्मी हुए हैं. चैनल द्वारा दिखाए गए वीडियो में आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं. आग पर काबू पा लिया गया है और संबंधित प्राधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख गुलामहुसैन मोहसेनी इजेई ने पूर्ण जांच का हुक्म दिया है. इससे पहले सितंबर में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मालिकाना हक वाली एक कार बैटरी फैक्टरी में एक सप्ताह से भी कम वक्त में दो बार आग लगी थी. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.


Zee Salaam