Israel-Hamas Conflict: गाजा में इसराइल सैनिकों द्वारा लगातर हवाई हमले जारी हैं. बीते दिनों एक शिविर को निशाना बनाकर हमला किया था जिसमें 165 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में एक पत्रकार समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. अब एक और हवाई हमले में फिलिस्तीनी प्राधिकरण के एक पूर्व मंत्री की जान चली गई है. इसकी पुष्टि हेल्थ मिनिस्टरी ने की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजा में हेल्थ मिनिस्टरी ने कहा कि गाजा पट्टी में इसराइली हवाई हमले में एक पूर्व मंत्री की मौत हो गई है. अफसरों के मुताबिक, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के मजहबी मामलों के पूर्व मंत्री यूसुफ सलामा जिनकी उम्र लगभग 68 वर्ष थी मध्य गाजा पट्टी के अल-मगाजी रिफ्यूजी कैंप पर हुए हवाई हमले में मारे गए.


यूसुफ सलामा साल 2005 के फरवरी से मार्च 2006 तक मंत्री रहे थे. उन्होंने यरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद में एक उपदेशक (Preacher ) के रूप में भी काम किया था, जो मक्का और मदीना के बाद मुस्लिम मजहब की तीसरी सबसे अहम मस्जिद है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस जंग में गाजा पट्टी से करीब 85 फीसद लोग ( लगभग 20 लाख लोग ) विस्थापित हो चुके हैं. जो यहां से जान बचा कर दूसरे जगह अस्थायी तंबू में रह रहे हैं. स्थानीय हेल्थ मिनिस्टरी ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि जंग शुरू होने के बाद से फलस्तीन में मरने वाले लोगों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. मरने वालों की तादाद बढ़कर  करीब 22 हजार तक पहुंच गई है. जबकि इस जंग में लगभग 57 हजार लोग शदीद जख्मी हुए हैं.


बता दें कि नुसीरात में इसराइली हमले में अल-कुद्स टेलीविजन ( Al Quds Television ) चैनल के पत्रकार जाबेर अबू हैद्रोस और उनके परिवार के 6 लोगों की जान चली गई थी.