Israel Palestine War: इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच वॉर जारी है. इसके बीच इज़राइली मेडिकल सर्विस ने जानकारी दी है कि जब से फिलिस्तीन ने देश पर हमला किया है, तब से 900 लोगों की जान जा चुकी है. ज्ञात हो कि फिलिस्तीनी संगठन ने शनिवार को इज़राइल पर हमला किया था. हाल ही में बीरी से 100 लाशें बरामद हुई हैं, यह वही जगह है जहां इज़राइली सेना और हमस के लड़ाकों के बीच फायरिंग हुई थी. 


इज़राइल के हवाई हमले जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर इज़राइल के लगातार हमले जारी हैं, जिसके बाद गाज़ा के 187,500 लोग विस्थापित हो गए हैं और 687 लोग मारे गए हैं.. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के नेताओं ने अपने सहयोगी इज़राइल को समर्थन देने का दावा किया है.


इज़राइली पीएम का हमास को संदेश


हमास को एक कड़ा संदेश देते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि "हालांकि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है" लेकिन "इसे खत्म करेगा". नेतन्याहू की यह चेतावनी हमास के जरिए धमकी दिए जाने के कुछ घंटों बाद आई है


मिडिल ईस्ट को बदलने जा रहे हैं हम


बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा,"हमास को जो अनुभव होगा वह कठिन और भयानक होगा; हम पहले से ही कैंपेन में हैं और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं... राज्य आप सभी की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप मजबूत रहें, क्योंकि हम मध्य पूर्व को बदलने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा,"इज़राइल युद्ध में है. हम यह युद्ध नहीं चाहते थे. इसे सबसे क्रूर और क्रूर तरीके से हम पर थोपा गया. इज़राइल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया था, लेकिन इज़राइल इसे खत्म करेगा."


हमास को बताया आईएसआईएस


हमास को इस्लामिक स्टेट या आईएसआईएस करार देते हुए नेतन्याहू ने "सभ्यता की ताकतों" से हमास के खिलाफ एकजुट होने और उसे हराने का आह्वान किया. उन्होंने कहा,"हमास आईएसआईएस है, और जिस तरह सभ्यता की ताकतें आईएसआईएस को हराने के लिए एकजुट हुईं, सभ्यता की ताकतों को हमास को हराने में इजरायल का समर्थन करना चाहिए."