Israel Soldiers in Mosque: इजराइल और हमास के बीच वॉर जारी है, इस दौरान इजराइली जवानों की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो काफी हैरान कर देने वाली हैं. फिलिस्तीनी नागरिकों को नंगा करके ले जाना, लोगों को प्वाइंट ब्लैंक पर गोली मारना और शेल्टर कैंप्स पर हमला, यह सभी कुछ देखना काफी हैरानी भरा है. अब इजराइली सेना ने एक बार फिर नीच हरकत की है. इस बार आईडीएफ ने एक मस्जिद में घुसकर लाउडस्पीकर से गाना गाया और वहां यहूदी धर्म की अजान भी दी.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जेनिन मस्जिद में एक सैनिक लाउडस्पीकर के जरिए गाना गाता दिख रहा है, वहीं दूसरा सैनिक उसकी वीडियो बना रहा है. इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने इस व्यवहार की निंदा की है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह शहर में आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान हुआ है, जिसमें अब तक 11 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.


फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने की निंदा


सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे क्लिप में मस्जिद की तस्वीरें दिखाई गई हैं. जिसमें से एक यहूदी सैनिक हनुक्का त्योहार से जुड़ा गाना गा रहा है. दूसरी क्लिप में सैनिकों को एक मस्जिद के अंदर माइक्रोफोन के नीचे यहूदी प्रार्थना पढ़ते हुए दिखाया गया है, फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने इसकी निंदा की और इसे "मस्जिद की पवित्रता का मजाक" बताया है.



आईडीएफ ने बयान में क्या कहा?


गुरुवार को एक बयान में, आईडीएफ ने कहा कि सैनिकों ने "एक धार्मिक प्रतिष्ठान के भीतर आईडीएफ आचार संहिता के खिलाफ काम किया". बयान में कहा गया है कि जिम्मेदार लोगों को "तुरंत ऑपरेशनल एक्टिविटी से हटा दिया गया है". "वीडियो में सैनिकों का व्यवहार गंभीर है और आईडीएफ के मूल्यों के बिल्कुल उलट है."


पहले भी हो चुकी है निंदा


यह पहली बार नहीं है जब इजराइली सैनिकों को बुरे बर्ताव के लिए डांटा गया हो. इज़रायली सेना अक्टूबर के आखिर से गाजा में युद्ध लड़ रही है, ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक सैनिक को एक खिलौने की दुकान को तोड़ते हुए दिखाया गया है, जबकि फिल्म बनाने वाला व्यक्ति हंस रहा है; एक लॉरी के पिछले हिस्से में सामान में आग लगाते सैनिक; और दूसरा निजी आवास में महिलाओं के कपड़ों को खंगाल रहा है.