Philippines News: फिलीपींस में भूस्खलन से 98 लोगों की मौत; जानें पूरा मामला
Philippines News: दावाओ डी ओरो प्रांत के एक शहर में हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है. क्षेत्रीय आपदा रोकथाम कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Philippines News: दक्षिणी फिलीपींस के दावाओ डी ओरो प्रांत के एक शहर में हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है. क्षेत्रीय आपदा रोकथाम कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मैको नगर आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन कार्यालय ने 17 फरवरी को कहा कि बचावकर्मी लापता 9 दूसरे लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
6 फरवरी की शाम को कई दिनों की बारिश की वजह से चट्टानें, मिट्टी और मलबा पहाड़ी से खिसक गया. इससे कई मकान, दो बसें और दूसरे वाहन इसकी चपेट में आ गए. इन वाहनों का इस्तेमाल मैको शहर में पास की खनन फर्म से मजदूर को लाने और ले जाने के लिए किया जाता था. मृतकों में बसों में सवार खनिक भी शामिल थे. इसके अलावा 32 अफराद घायल हुए हैं.
इस भूस्खलन के लगभग 60 घंटे बाद एक चमत्कार देखने को मिला था. मलबे से एक 3 साल की बच्ची और एक 2 महीने के बच्चे को जिंदा बचाया गया था. फिलीपींस रेड क्रॉस ने यह जानकारी दी थी.
आपदा से प्रभावित है देश
गौरतलब है कि विश्व जोखिम सूचकांक 2022 ने फिलीपींस को दुनिया के सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित होने वाले देशों में नंबर वन स्थान पर रखा है. पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में मौजूद, द्वीपसमूह अक्सर शक्तिशाली तूफानों से प्रभावित होता है, जो अचानक बाढ़, भूस्खलन, भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों की वजह से साबित होता है.
इस वजह से 6 लोगों की हुई थी मौत
बीते साल दक्षिणी फिलीपींस में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी. जबकि दो दूसरे अफराद लापता हो गए थे. मकामी आपदी एजेंसी ने यह जानकारी दी थी. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद के चीफ एडगार्डो पोसाडास ने कहा था, "भूकंप प्रभावित इलाकों में कम से कम 450 लोगों को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है."