Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में खत्म हुआ मतदान; वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझान में ये पार्टी आगे
Pakistan election 2024 updates: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज लोकसभा और राज्यसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग से पहले यहां सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं. पाकिस्तान इलेक्शन से जुड़ी हर अपडेट हम आपको इस लाइव ब्लॉग में देंगे.
नवीनतम अद्यतन
पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में पाक के पूर्व सीएम इमरान खान की पार्टी समर्थित कैंडिडेट्स 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी 45 सीटों पर आगे है, जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी तीसरे नंबर पर हैं. नवाज शरीफ खुद लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं.
पाकिस्तान में शाम 5 बजे आम चुनाव का मतदान खत्म हो गया है. इस बीच वोटों की गिनती जारी है. इस वक्त इमरान खान की पार्टी और पूर्व सीएम नवाज शरीफ की पार्टी में सीधी टक्कर है. वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बिलावल भुट्टो आगे चल रहे हैं.
पाकिस्तान में शाम 5 बजे आम चुनाव का मतदान खत्म हो गया है. इस बीच वोटों की गिनती जारी है. इस वक्त इमरान खान की पार्टी और पूर्व सीएम नवाज शरीफ की पार्टी में सीधी टक्कर है. वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनजीर भुट्टो आगे चल रहे हैं.
पाकिस्तान में वोटिंग के बीच बड़ा धामाका हुआ है. इस धमाके में बलूचिस्तान में तैनात दो जवानों की मौत हो गई है. इसके साथ ही एक महिला पोलिंग एजेंट पर जानलेवा हमला हुआ है.
पंजाब के कोट अड्डू जिले में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प में 15 लोग घायल हो गये. मतदान से जुड़े एक मामले को लेकर दो समूहों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद झड़प हुई. झड़प के दौरान पीएमएल-एन उम्मीदवार अमजद-अब्बास-चंदिया और स्वतंत्र उम्मीदवार मुर्तजा रहीम खार के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ लाठियों और हथियारों का इस्तेमाल किया.
Pakistan Election Live: पाकिस्तान में बम ब्लास्ट
उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में बम विस्फोट और शूटिंग हुई है. इन हमलों में चार पुलिस वालों के मारे जाने की खबर है.
Pakistan Election 2024 Live: देश भर में मतदान कार्यों में देरी
पाकिस्तान स्थित सामा की रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर के विभिन्न स्टेशनों पर मतदान कार्यों में कई तकनीकी और तार्किक बाधाओं के कारण काफी देरी हुई है, जिससे चुनावी प्रक्रिया शुरू होने में बाधा आ रही है.
Pakistan Election 2024 Live: सुरक्षा अधिकारी का कत्ल
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में गुरुवार को एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई, जहां नई सरकार चुनने के लिए मतदान चल रहा है. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. खैबर समाचार के अनुसार, बंदूकधारियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर की गई गोलीबारी में सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई.
Pakistan election live: पाकिस्तान चुनाव के बीच इमरान की अपील
पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है क्योंकि उसे सेना का समर्थन प्राप्त है. इसबीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक पूर्व रिकॉर्डेड संदेश में जनता से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘यह सुनिचित कीजिए की सभी लोग घरों से बाहर निकलें और कल बड़ी संख्या में मतदान करें.’’
Pakistan election live: मोबाइल सेवाएं बंद
पाकिस्तान में खामोशी के साथ आम चुनाव हो रहे हैं. लेकिन इस दौरान यहां पर मोबाइल फ़ोन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं.
Pakistan election live: शहबाज़ शरीफ़ ने डाला वोट
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ ने गुरुवार को देश में आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने लाहौर के मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शरीफ ने कहा कि जनता के हाथ में अपने देश का भाग्य है.
Pakistan election live: इमरान ने जेल से डाला वोट
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान ने गुरुवार को अदियाला जेल से डाक मतपत्र के जरिए आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. हालांकि, खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान नहीं कर सकीं, क्योंकि डाक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया और गिरफ्तार कर लिया गया.
पाकिस्तान ने बंद की सरहदें
Pakistan election live: पाकिस्तान ने मौजूदा आम चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपनी सीमाओं को बंद करने का ऐलान किया है. विदेश कार्यालय (एफओ) की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने बुधवार को इस फैसले का खुलासा किया, जिसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के दौरान स्थिरता बनाए रखना है.