Malaysia: मलेशिया दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देशों में से एक है. यहां 2020 तक इस्लाम मजहब को मानने वाले करीब 20.6 मिलियन मुस्लिम लोग रहते हैं, जो पूरे देश की आबादी का 63.5 फीसदी है. दक्षिण पूर्व एशिया में मलेशिया टूरिस्टों के लिए पहली पसंद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलेशिया अपनी संस्कृति और मेहमान नवाजी के लिए काफी मशहूर है. यही कारण है कि इस देश में हर साल विश्व के हर कोणे टूरिस्ट घूमने आते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है मलेशिया में पिछले कुछ सालों क्राइम में भारी गिरावट है. लेकिन, आज जो इस मुस्लिम देश से खबर आई है वो यकीनन सबके लिए चौंकाने वाली है.


दरअसल,  मलेशिया में बीते साल तलाक के मामलों में भारी गिरवाट देखी गई है. इतना ही नहीं पिछले साल शादी में भी बहुत कमी हुई है. मलेशिया के ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया के सांख्यिकी डिपार्टमेंट (DOSM) ने एक बयान में कहा कि देश में शादियों की संख्या 2023 में 1,88,100 थी, जो 2022 में 2,15,022 की तुलना में 12.5 फीसदी कम है. इस तरह से शादी दर 2022 में 6.6 से घटकर 2023 में प्रति हजार जनसंख्या पर 5.7 हो गई.


8.7 फीसदी घटा तलाक
मलेशिया के सांख्यिकी डिपार्टमेंट के मुताबिक, दूल्हे और दुल्हन की औसत उम्र क्रमशः 28 और 26 साल रही. सबसे ज्यादा शादी 25-29 साल की उम्र के कैटेगरी में होते हैं. इस बीच, मलेशिया में तलाक ( Divorce ) की संख्या 2022 में 63,338 से 8.7 फीसदी घटकर 2023 में यह 57,835 हो गई.


इस उम्र के लोगों में सबसे ज्यादा तलाक
क्रूड डिवोर्स रेट 2022 में 1.9 प्रति हजार तादाद से घटकर 2023 में 1.8 प्रति हजार जनसंख्या हो गई. डीओएसएम की तरफ से कहा गया है कि तलाक के सबसे ज्यादा मामले 30-34 साल की उम्र के दौरान आते हैं.