लाखों मुस्लिम अमेरिकियों को है खतरा? मुस्लिम राजनेता को मिली जान से मारने की धमकी
American Muslim: सोमाली-अमेरिकी नेता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. यह धमकी ऐसे वक्त मिल रही है जब इजरायल और हमास के दरमियान जंग हो जारी है.
American Muslim: अमेरिकी कांग्रेस के कुछ मुस्लिम सदस्यों में से एक इल्हान ओमर ने एक न्यूज चैनल को बताया कि उन्हें लगता है कि इजरायल और गाजा में जंग छिड़ने के बाद से धमकियों से उनकी जिंदगी में खतरा बढ़ सकता है. यह मुस्लिम अमेरिकियों के बीच व्यापक भय को दर्शाता है. यह डर वैसा ही है जब 9/11 के बाद हुआ था.
इल्हान उमर जिनका परिवार सोमालिया के गृह युद्ध से भाग कर अमेरिका में बसा था ने हमास के हमले की निंदा की, लेकिन फिलिस्तीनियों के प्रति इजरायल की नीति और देश के लिए वाशिंगटन के समर्थन की उनकी आलोचना ने उन्हें निशाने पर ला दिया.
एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उमर ने बताया कि उन्हें "आतंकवादी मुस्लिम" बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है. इसी तरह से उन्हें ये भी धमकी मिली कि उनके बच्चों की जासूसी करने वाले एक निगरानी समूह ने उनके सभी पते मालूम कर लिए हैं और बलात्कारियों को सौंप दिया है.
उन्हें एक तीसरी धमकी मिली जिसमें एक शख्स ने उनसे कहा कि "मैं एक उग्रवादी समूह से हूं. मैं तब तक इंतजार नहीं कर सकता जब तक कि एक दिन हमारा समूह तुम्हें देख न ले और मैं तुम्हारे सिर का चिथड़ा नोच लूं. मुझे आशा है कि इजरायली तुम में से हर एक को मार डालेंगे.”
अपने एक बयान में, उमर ने कहा कि वह और दूसरे मुस्लिम अमेरिकी एक कलंक के तौर पर जाने जाने लगे हैं. उनको लगता है कि फिलिस्तीनियों का सपोर्ट करना हमास का सपोर्ट करना है. इसी के साथ इजरायल के व्यवहार की आलोचना करना हमास के साथ हमदर्दी है.
उमर ने कहा, "इसने सीधे तौर पर मेरे और मेरे परिवार के जीवन को खतरे में डाल दिया, साथ ही मेरे कर्मचारियों को अपना काम करने के लिए दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. इससे भी अहम बात यह है कि इससे लाखों अमेरिकी मुसलमानों को ख़तरा है."
उमर का इल्जाम है कि पद संभालने के बाद से, दो लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने का अपराध स्वीकार कर लिया है. इसलिए उन्हें अपने बच्चों के लिए डर है और उन्हें उनसे सतर्क रहने के बारे में बात करनी होगी.