Pakistan News: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली और इसकी चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8 फरवरी को होने वाले इलेक्शन के लिए 22,711 कैंडिडेट्स के नामांकन पत्र प्रारंभिक समीक्षा के बाद इलेक्शन कमीशन ने स्वीकार कर लिए हैं. यह जानकारी सोमवार को मिली. पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 7,028 पुरुष और 445 महिलाओं सहित 7,473 उम्मीदवारों ने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्वाचन अधिकारियों (RO) ने 6,094 पुरुष और 355 महिला कैंडिडेट्स सहित 6,449 उम्मीदवारों के नामांकन एक्सेप्ट किए और 934 पुरुषों और 90 महिलाओं सहित 1,024 कैंडिडेट्स के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. खारिज किये गये नामांकन पत्रों से जुड़ा डेटा विस्तार से प्रदान नहीं किया गया है, लेकिन जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने दावा किया है कि खारिज किए गए सर्वाधिक नामांकन पत्र उसके उम्मीदवारों के हैं.


इसी तरह, आरओ ने चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 18,478 कैंडिडेट्स (17,670 पुरुष और 808 महिलाएं) में से 16,262 के नामांकन पत्रों को मंजूरी दी है. निर्वाचन अधिकारी ने प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 2,081 पुरुषों और 135 महिलाओं सहित 2,216 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को मंजूरी नहीं दी. 


पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन ने कहा कि नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं की जनरल सीट के लिए कुल 22,711 नामांकन पत्रों को मंजूरी दी गई है. कुल 25,951 नामांकन पत्र जमा किए गए थे जिनमें से 3,240 कैंडिडेट्स (3,015 पुरुष और 225 महिला) के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. नामांकन पत्रों की जांच के लिए पांच दिन की तय अवधि 30 दिसंबर को समाप्त हो गई. इस दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान समेत कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं.