Oman Wadi Al Kabir Mosque Shooting: ओमानी पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ओमान के वादी अल-कबीर में एक मस्जिद के पास हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में फायरिंग होती दिख रही है. लोग भाग रहे हैं और कोई अंधाधुन फायरिंग कर रहा है.


ओमान पुलिस ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल ओमान पुलिस की पोस्ट एक्स में कहा गया, "रॉयल ओमान पुलिस ने वादी अल कबीर क्षेत्र में एक मस्जिद के आसपास गोलीबारी की घटना को संभाला है, जिसकी वजह से प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए."


पुलिस ने आगे कहा कि हालात से निपटने के लिए सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं और सबूत इकट्ठा करने और जांच की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है.


वादी अल कबीर शिया तबके की एक मस्जिद है, जिसके पास गोलाबारी हुई है. मुहर्रम की वजह से लोग वहां इकट्ठा हुए थे. हमला होते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई और इसमें पांच लोगों की मौत हुई है. जहां फायरिंग हुई वहां लगभग 700 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे.