तालिबान का पाकिस्तान को जवाब, कई चौकियों को बनाया निशाना, 1 सैनिक की मौत, 11 अन्य घायल
Pakistan Afghanistan Conflict: पाकिस्तानी सेना के द्वारा बैन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को लगातार निशाना बनाने की वजह से तालिबान और इस्लामाबाद में तनाव बढ़ गया है. तालिबानी लड़ाके पाक सेना से बदला लेने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Pakistan News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. बॉर्डर पर तालिबान बलों और पाकिस्तान सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है. तालिबान हमले में एक पाक सैनिक की मौत और 11 सैनिकों की घायल होने की खबर आई है.
गोलीबारी की यह ताजा घटना पाकिस्तान द्वारा बैन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के कुछ दिन बाद हुई. डिफेंस विभाग के सूत्रों ने कहा कि अफगान सैनिकों ने शनिवार सुबह ‘अपर कुर्रम’ जिले में कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की.
तालिबान के 8 लड़ाकों की मौत
सूत्रों ने बताया कि अफगान सैनिकों ने घोजगढ़ी, कोट राघा, माथा संगर और तारी मेंगल इलाकों में स्थित चौकियों पर जमकर गोलीबारी की. इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भी कार्रवाई की. खबर है कि पाक के हमले में भी दूसरी तरफ भारी नुकसान हुआ और गोलीबारी में अफगान सेना के सात से आठ जवान मारे जाने की सूचना है.
घुसपैठ की कोशिश को किया विफल
रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी में पाकिस्तान ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी’ के एक जवान की मौत हुई है और 11 अन्य जवान घायल हो गए. गोलीबारी की यह घटना ऐसे वक्त पर हुई जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रोविंस में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर बैन टीटीपी आतंकवादियों पर हमला किया.
शुक्रवार रात आतंकवादियों ने अफगान तालिबान द्वारा कंट्रोल चौकियों का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की. हालांकि, इसे विफल कर दिया गया. इसके बाद अफगान तालिबान बलों ने शनिवार को भी हमला किया.