पाकिस्तान के कुर्रम में शिया-सुन्नी में झड़प जारी, मृतकों की संख्या हुई 130, ताजा घटना में 6 की मौत
Communal Violence in Kurram: पाकिस्तान के कु्र्रम जिले में लगातार ग्यारहवें दिन भी शिया और सुन्नी समुदाय के बीच झड़प जारी है. ताजा गोलीबारी में 6 और लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद अब हिंसा में मरने वालों की तादाद बढ़कर 130 हो गई.
Kurram Sunni and Shia Conflict: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कुर्रम जिले के अलग-अलग हिस्सों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. यहां सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद भी लगातार ग्यारहवें दिन गोलीबारी जारी है. ताजा घटना में 6 और लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ इस हिंसा में मरने वालों की तादाद बढ़कर 130 हो गई.
जिले में अलीजई और बागान जनजातियों के बीच संघर्ष 22 नवंबर को तब शुरू हुई, जब पाराचिनार के पास शिया मुसाफिरों के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें एक दिन पहले 47 लोग मारे गए थे. गंभीर रूप से जख्मी हुए कई मुसाफिरों ने बाद में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 57 हो गई.
वहीं, ताजा घटना के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और सुन्नी और शिया समूहों के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते के बावजूद हिंसा जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को छह और लोगों की मौतों के साथ हिंसा में मरने वालों की तादाद 130 हो गई, जबकि आठ और लोगों के घायल होने की खबर के बाद कुल घायलों की संख्या 186 हो गई.
गवर्नर ने दिया था ये आदेश
हालात को देखते हुए कुर्रम क्षेत्र में भी आवाजाही पूरी तरह से ठपकर दिया है. मोबाइल और इंटरनेट सर्विस सस्पेंड हैं और शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं. इससे पहले 29 नवंबर को हुई गोलीबरी में दो लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने शुक्रवार को सीएम अली अमीन गंदापुर को अशांत इलाकों का दौरा करने के लिए कहा था.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 21 नवंबर को अफगानिस्तान के बॉर्ड से सटे कुर्रम जिले में पाराचिनार के पास मुसाफिरों को ले जा रही गाड़ी घात लगाकर चरपंथियों ने हमला किया था. इस हमले 47 लोगों की मौत हो गई थी. इसके एक दिन बाद जिले के अलीजई और बागन कबाइली गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जो अभी तक जारी है.