Pakistan: एक साल में 444 आतंकी हमले और 658 मौतें; घातक रहा पाकिस्तान के लिए 2024
Pakistan: पाकिस्तान के लिए 2024 काफी मुश्किल रहा है. 444 आतंकी हमले हुए और 658 लोगों की मौत हुई. 2025 की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई है. इसी महीने में सेना के 50 से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं.
Pakistan: इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में तीन अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान तीन सैनिकों की मौत हुई है, जबकि 19 आतंकवादी मारे गए हैं.
पाकिस्तानी मिलिट्री विंग ने क्या कहा?
पाकिस्तानी मिलिट्री विंग की मीडिया के मुताबिक 6-7 जनवरी 2025 को केपी में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में उन्नीस आतंकवादियों को मारा गया है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर पेशावर जिले के मतानी इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया था. ऑपरेशन के दौरान, सेना के जवानों ने आतंकवादियों की जग पर कब्ज़ा कर लिया और आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया.
पाकिस्तानी सेना के तीन जवानों की मौत
करक जिले में एक दूसरी मुठभेड़ में सेना के जवानों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई की, जिसकी वजह से तीन आतंकवादी मारे गए. हालांकि, गोलीबारी के दौरान, आईएसपीआर ने कहा कि धरती के तीन बहादुर सपूत, लांस हवलदार अब्बास अली, 38, नायक मुहम्मद नजीर, 37 और नायक मुहम्मद उस्मान, 37, बहादुरी से लड़ते हुए मारे गए.
आईएसपीआर ने कहा, "सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं और हमारे बहादुर सैनिकों का ऐसा बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करता है."
एक साल में 444 आतंकी हमले
सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज द्वारा जारी "सीआरएसएस वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट 2024" के अनुसार, साल 2024 पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य सुरक्षा बलों के लिए एक दशक में सबसे घातक साबित हुआ, जिसमें कम से कम 685 मौतें हुईं और 444 आतंकवादी हमले हुए.
पिछले वर्ष दर्ज की गई कुल मौतें 9 वर्षों में सर्वाधिक थीं और 2023 की तुलना में 66% अधिक थीं. औसतन, हर रोज लगभग सात लोगों की जान चली गई, और नवंबर के महीने में साल के के अन्य सभी महीनों की तुलना में सभी मापदंडों में सबसे घातक महीना बनकर उभरा.