Pakistan Muslim News: भारत का पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. लेकिन इसने एक बेहतरीन पहल को अंजाम दिया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (FO) ने बुधवार को ऐलान किया कि इस्लामाबाद मुस्लिम बिरादरी में लड़कियों की तालीम पर वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने दिन का है प्रोग्राम
FO ने एक बयान में कहा कि 'मिनिस्ट्री ऑफ फेडेरल एजुकेशन एंड प्रोफेशनल ट्रेनिंग' "मुस्लिम समुदायों में लड़कियों की शिक्षा: चुनौतियां और अवसर" नाम से एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा. यह प्रोग्राम 11-12 जनवरी 2025 तक होगा. 


क्या है प्रोग्राम का मकसद?
FO के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वैश्विक शिखर सम्मेलन का मकसद दुनिया भर के मुस्लिम बिरादरियों में लड़कियों की शिक्षा को आगे बढ़ाने में चुनौतियों और मौकों के बारे में बात करना है. इसके अलावा लड़कियों की तालीम पर बातचीत पर बढ़ावा देना और चुनौतियों का समाधान करने के लिए कार्रवाई योग्य समाधान खोजना है. सम्मेलन बातचीत और सहयोग के लिए एक आदर्श मंच देगा.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी जायरीन ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर, अमन और भारत-पाक के बीच मोहब्बत कायम रहने की मांगी दुआ


शामिल होंगे 44 मुस्लिम देश
इस प्रोग्राम का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ करेंगे. उद्घाटन के वह भाषण देंगे और लड़कियों की शिक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता की तस्दीक करेंगे. इस प्रोग्राम में दुनियाभर से 150 से ज्यादा कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. इसमें 44 मुस्लिम और मित्र देशों के मंत्री, राजदूत, विद्वान और शिक्षाविद, यूनेस्को, यूनिसेफ और विश्व बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 


कैसे खत्म होगा प्रोग्राम?
सम्मेलन का समापन इस्लामाबाद घोषणापत्र पर औपचारिक हस्ताक्षर समारोह के साथ होगा, जिसमें तालीम के जरिए लड़कियों को मजबूत बनाने, समावेशी और टिकाऊ शैक्षिक सुधारों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मुस्लिम समुदाय की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जाएगा.