Pakistan: इमरान ख़ान ने IMF के सामने रखी ये मांग; जानिए क्या चाहते हैं PTI चीफ़?
Imran Khan News: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एक डेलिगेशन ने लाहौर में पीटीआई चीफ इमरान खान से मुलाकात की. इस मीटिंग में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने देश में आम चुनाव का मुद्दा उठाया.
IMF Team Met Imran Khan: पाकिस्तान में एक बार फिर आम चुनाव का मुद्दा उठा है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से गारंटी मांगी है कि पाकिस्तान में आम चुनाव अपने तयशुदा समय पर कराए जाएं. हाल ही में ऐलान किए गए तीन अरब डॉलर के बेलआउट कार्यक्रम के तहत अहम मुद्दों और पॉलिसियों के लिए आश्वासन और समर्थन पाने के लिए आईएमएफ के एक डेलिगेशन ने लाहौर में पीटीआई चीफ इमरान खान से मुलाकात की. पाकिस्तान के लिए स्टैंडबाय व्यवस्था (एसबीए) की समीक्षा और समर्थन की संभावना पर गौर करने के लिए वैश्विक ऋणदाता के कार्यकारी बोर्ड की मीटिंग से कुछ दिन पहले यह मुलाकात हुई है.
आम चुनाव समय पर कराए जाने की मांग
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के स्थानीय प्रतिनिधि एस्तेर पेरेज़ रुइज़ ने एक बयान में कहा कि सियासी पार्टियों के साथ मीटिंग्स आने वाले जनरल इलेक्शन से पहले एक नए आईएमएफ समर्थित कार्यक्रम के तहत प्रमुख उद्देश्यों और नीतियों के लिए उनके सपोर्ट का आश्वासन लेने के लिए कराई गई थीं. हालांकि, आईएमएफ डेलिगेशन की शनिवार को पूर्व पीएम के साथ हुई मीटिंग से जुड़े जराए ने खुलासा किया कि इमरान खान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इस साल अक्टूबर में प्रस्तावित जनरल इलेक्शन अपने निर्धारित समय पर ही कराए जाएं.
क्या निर्धारित समय पर होंगे इलेक्शन?
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने कहा, क्या आईएमएफ गारंटी दे सकता है कि देश में आम चुनाव वक्त पर ही होंगे. जानकारी के मुताबिक, आईएमएफ डेलिगेशन ने कहा कि वाशिंगटन स्थित ऋणदाता देश के हालात पर कड़ी निगाह रखता है लेकिन "हम आंतरिक राजनीतिक मामलों में बहुत अधिक दखलअंदाजी नहीं कर सकते हैं". जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल ने आगे कहा कि अल्पकालिक बेलआउट पैकेज इस तरह से तैयार किया गया है कि सत्ता में परिवर्तन वक्त पर होने की उम्मीद है. जराए के मुताबिक, आईएमएफ अधिकारियों ने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि अंतरिम व्यवस्था संवैधानिक रूप से तयशुदा मुद्दत के भीतर मुल्क में आम चुनाव कराए जाएंगे.
Watch Live TV