UNGA में पाक ने उठाया कश्मीर मुद्दा; तीन जंगों के बाद फिर दी हमला करने की धमकी!
Jammu and Kashmir News: पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट रमहासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया है. पाक का कहना है कि भारत पाकिस्तान पर हमले कर रहा है. वहीं भारत ने इल्जाम लगाया है कि पाकिस्तान सीमा पार से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
Jammu and Kashmir News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाया है. उन्होंने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने उग्र भाषण में भारत पर "सीमित युद्ध" की तैयारी का इल्जाम लगाते हुए जवाब देने की धमकी दी है. शरीफ ने दावा किया कि भारत एक औचक हमला और परमाणु हमले के तहत सीमित युद्ध की तैयारी कर रहा है, ताकि वह पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद कश्मीर के हिस्से पर कब्जा कर सके.
पाकिस्तान ने दी भारत को धमकी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं साफ लफ्जों में कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान किसी भी भारतीय हमले का सबसे सही तरीके से जवाब देगा." पाकिस्तान के साथ कारगिल जंग समेत तीन जंग को देखते हुए यह अशुभ संकेत है. शरीफ ने जोर देकर कहा कि "भारत ने बिना सोचे-समझे पाकिस्तान के पारस्परिक, रणनीतिक, संयमित शासन के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है" और "इसकी कयादत ने अक्सर LoC पार करने" और उसके कब्जे वाले इलाकों पर कब्जा करने की धमकी दी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक हफ्ते से जारी शिया-सुन्नी विवाद में 46 की मौत; 80 से ज्यादा ज़ख़्मी
बातचीत शुरू करनी चाहिए
शरीफ ने बातचीत शुरू करने के लिए अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के संबंध में किए गए बदलावों को रद्द करने की शर्त रखी. दूसरी ओर, भारत बातचीत शुरू करने से पहले चाहता है कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे. शरीफ ने कहा, "स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए भारत को 5 अगस्त 2019 से उठाए गए एकतरफा और अवैध उपायों को वापस लेना चाहिए तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए."
भारत सैनिकों को वापस बुलाए
हालांकि, वास्तव में, 21 अप्रैल 1948 को अपनाए गए सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 47 के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार को सबसे पहले जम्मू-कश्मीर से अपने सभी सैनिकों और घुसपैठियों को वापस बुलाना होगा. उस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद कश्मीर में हमले जारी रखने वाले आतंकवादियों को धन या हथियार नहीं देगा, जिसे पाकिस्तान नजरअंदाज करता है. अब तक बोलने वाले विश्व नेताओं में से किसी ने भी कश्मीर का जिक्र तक नहीं किया है- यहां तक कि तुर्की ने भी नहीं, जिसने पिछले साल एक मामूली संदर्भ दिया था. खुद को अलग-थलग पड़ते देख शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को फिलिस्तीन से जोड़ने की कोशिश की, जिस पर पूरी दुनिया का ध्यान है.