Pakistan Road Accident: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों समेत 12 की मौत हो गई है. दक्षिणी सिंध प्रांत में नेशनल हाइवे पर बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़त हो गई. जिससे यह हादसा पेश आया. इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल, हैदराबाद प्रांत के उपायुक्त अर्सलान सलीम ने बताया कि सोमवार रात मोरो के पास यह दुर्घटना हुई, जब बस हैदराबाद से बारातियों को लेकर लौट रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘बारातियों में लगभग 20 लोग थे और 12 लोग मारे गए.’’ दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुई एक युवती ने मंगलवार सुबह कराची के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. 


हादसे में मशहूर डॉक्टर की मौत
सलीम ने बताया कि मृतकों में आठ लोग एक प्रमुख डॉक्टर के परिवार से थे. मोरो सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवाबशाह और कराची ले जाया गया है. बस को टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. 


इससे पहले 10 लोगों की हो गई थी मौत
इससे पहले पंजाब प्रांत के अटक जिले में 30 दिसंबर को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जिसमें यहां एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा जिले के फतेह जंग इलाके के पास मोटरवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुखद हादसा हुआ.


नेशनल हाइवे और मोटरवे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बस पूर्वी बहावलपुर जिले से संघीय राजधानी इस्लामाबाद जा रही थी.