Beggar in Saudi: पाकिस्तान लंबे वक्त से विदेशों में भिखारियों को भेजने के लिए बदनाम रहा है. कई बड़े मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने यहां से भिखारियों को भेजने पर पाबंदी नहीं लगाता है, तो उस पर कार्रवाई होगी. इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने अपने यहां भिखारियों पर लगाम लगाई है. पाकिस्तान ने तकरीबन 4300 भिखारियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में डाल दिया है. अब ये भिखारी सऊदी अरब नहीं जा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सऊदी अरब ने दी पाकिस्तान को चेतावनी
सऊदी अरब ने इसी साल सितंबर को पाकिस्तान को इस बारे में बताया था. सऊदी ने हज और उमरा के बहाने सऊदी आने वालों और भीख मांगने वालों पर कार्रवाई की बात कही थी. इसके बाद पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है. इससे सऊदी आने वाले पाकिस्तानियों की सख्ती से जांच की जाएगी.


पाकिस्तान की कार्रवाई
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन रजा नकवी ने भिखारियों पर पाबंदी लगाने के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सऊदी अरब के डिप्टी इंटीरियर मंत्री नासिर बिन अब्दुलअजीज अल दावूद को बताया है कि उन्होंने उन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है, जो लोग सऊदी अरब भिखारियों को भेजते थे. पाकिस्तान ने कहा है कि वह सऊदी अरब जाने वाले भिखारियों को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में दहशतगर्दों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 मारे गए, 16 गिरफ्तार


भिखारियों की होती है मोटी कमाई
सऊदी अरब में पाकिस्तानी भिखारियों की तादाद बढ़ गई है. सऊदी अरब में खास जगहों जैसे मदीना और जेद्दा की सड़कों पर पाकिस्तानी भिखारी मिल जाते हैं. यहां ये बड़ी परेशानी बनी हुई है. चूंकि पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई और बेरोजगारी आम है, इसलिए पाकिस्तानी नागरिक सऊदी अरब जाते हैं. वह यहां हज और उमरा के बहाने जाते हैं और भीख मांगने के काम में लग जाते हैं. कई बार इनकी मोटी आमदनी होती है. 


सऊदी अरब में जुर्म है भीख मांगना
सऊदी अरब में भीख मांगना गैर कानूनी है. यहां भीख मांगने पर पकड़े जाने पर 6 महीने की जेल हो सकती है. इसके अलावा 50 हजार रियाल का जुर्माना हो सकता है. सऊदी अरब की कई जेलों में पाकिस्तान के भिखारी बंद हैं. बताया जाता है कि तकरीबन 1 करोड़ पाकिस्तानी विदेशों में रहते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग भीख मांगने के काम में लगे हुए हैं. सऊदी ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान अपने यहां भिखारियों को नहीं रोकता है, तो हज उमरा पर आने वाले लोगों के लिए दिक्कत होगी.