Pakistan News: अतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) के एक बयान में कहा गया है कि पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. जिसमें कम से कम 2 आतंकी मारे गए हैं.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो दहशतगर्द मारे गए और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक प्रमुख कमांडर समेत 16 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आज यानी 17 दिसंबर को यह जानकारी दी. आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) के एक बयान में कहा गया है कि पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.
बयान में कहा गया है, "दहशतगर्दों ने कोटानी ताल इलाके में पुलिस दल पर हथगोले, रॉकेट और भारी हथियारों से हमला किया. पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आज दो दहशतगर्द मारे गए." इसके अलावा सीटीडी ने पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी साजिश को विफल कर दिया और पिछले सात दिनों में पूरे प्रांत में 'इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन (आईबीओ)' के दौरान कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 16 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
टीटीपी कमांडर गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का प्रमुख कमांडर उमर भी शामिल है. सीटीडी के बयान में कहा गया है, "उमर लाहौर में पकड़ा गया और वह एक बेहद खतरनाक दहशतगर्द है. उमर उत्तरी वजीरिस्तान का रहने वाला है और कथित तौर पर प्रमुख शहरी केंद्रों में हमलों की साजिश रचने में शामिल था." गिरफ्तार किए गए संदिग्ध लाहौर और अन्य शहरों में महत्वपूर्ण इमारतों पर हमले की साजिश रच रहे थे.
पाकिस्तान का ये प्रांत है सबसे ज्यादा अशांत
वहीं, पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के कुर्रम जिले के विभिन्न इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. संघर्ष विराम के बावजूद सुन्नी और शिया समुदायों के बीच गोलीबारी जारी है. इस हमले में कम से कम 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, 21 नवंबर को अफगानिस्तान के बॉर्ड से सटे कुर्रम जिले में पाराचिनार के पास मुसाफिरों को ले जा रही गाड़ी घात लगाकर चरपंथियों ने हमला किया था. इस हमले 47 लोगों की मौत हो गई थी. इसके एक दिन बाद जिले के अलीजई और बागन कबाइली गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी