इस मुस्लिम देश की करेंसी है दुनिया में सबसे महंगी; एक हज़ार दीनार आपको बना देगा लखपति
Highest Currency in The World: दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां की करेंसी बहुत ज्यादा महंगी है. दुनिया के चार मुस्लिम देश ऐसे हैं जिनकी करेंसी दुनिया में सबसे महंगी है.
Currency
दुनिया में सबसे महंगी करेंसी कुवैत की है. कुवैत के एक दीनार (KWD) के मुकाबले 269.33 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
Currency
इसी तरह से बहरीन भी दुनिया के उन देशों में आता है जिसकी करेंसी बहुत महंगी है. बहरीन के एक दीनार (BHD) के बदले भारत के 217.72 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
Currency
ओमानी रियाल (OMR) की कीमत काफी महंगी है. एक ओमानी रियाल (OMR) के बदले भारतीयों को 213.13 रुपये देने होते हैं.
Currency
जॉर्डेनियन दीनार (JOD) दुनिया की सबसे महंगी करेंसी में से एक है. एक जॉर्डेनियन दीनार (JOD) के बदले भारत के लोगों को 115.83 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
Currency
इसके बाद नंबर आता है ब्रिटिश पाउंड (GBP) का. एक ब्रिटिश पाउंड (GBP) की कीमत भारतीय रुपयों में 105.94 रुपये है.
Currency
महंगी करेंसी के मामले में जिब्राल्टर पाउंड (GIP) बहुत पीछे नहीं है. यहां के एक जिब्राल्टर पाउंड (GIP) के बदले आपको 105.96 रुपये खर्च पड़ते हैं.
Currency
इसी तरह से केमैन आईलैंड डॉलर (KYD) भी काफी महंगा है. एक केमैन आईलैंड डॉलर (KYD) के बदले 98.43 रुपये चुकाने होते हैं.