इस देश में नहीं हैं एक भी मुसलमान, वजह जान हो जायेंगे हैरान
Muslim News: दुनिया के अलग-अलग देश अपनी खूबी के लिए जाने जाते हैं. वेटिकन में कई खूबियां हैं लेकिन यह अनोखी बात है कि यहां पर एक भी मुसलमान नहीं है.
Vatican City
दुनिया का सबसे छोटा देश है वेटिकन सिटी. यह देश इतना छोटा है मानो कोई गांव हो.
Vatican City
दुनिया के हर देश की अपनी अलग खूबी है. वेटिकन शहर की भी कई खूबियां हैं, लेकिन इस देश में एक भी मुसलमान नहीं है.
Vatican City
यह भी हैरत की बात है कि इस देश में क्रिश्चियन के अलावा किसी दूसरे धर्म के मानने लोग नहीं रहते हैं.
Vatican City
दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी ईसाइयों का सबसे पवित्र शहर या देश है.
Vatican City
यह बिल्कुल इस तरह से है जैसे मुसलमानों के लिए सऊदी अरब का शहर मक्का मदीना.
Vatican City
यह देश दुनिया में सबसे कम आबादी वाला देश भी है. यहां महज 800 लोग ही रहते हैं.
Vatican City
हैरत की बात ये है कि इस देश की अपनी अलग मुद्रा भी है.
Vatican City
वेटिकन सिटी महज 44 हेक्टेयर (108.7 एकड़) में बसा है.
Vatican City
वेटिकन सिटी दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में शुमार होता है.
Vatican City
वेटिकन देश इटली के भीतर रोम शहर के अंदर मौजूद है.