इस देश में नहीं हैं एक भी मुसलमान, वजह जान हो जायेंगे हैरान

Muslim News: दुनिया के अलग-अलग देश अपनी खूबी के लिए जाने जाते हैं. वेटिकन में कई खूबियां हैं लेकिन यह अनोखी बात है कि यहां पर एक भी मुसलमान नहीं है.

सिराज माही Jul 11, 2023, 12:02 PM IST
1/10

Vatican City

दुनिया का सबसे छोटा देश है वेटिकन सिटी. यह देश इतना छोटा है मानो कोई गांव हो.

2/10

Vatican City

दुनिया के हर देश की अपनी अलग खूबी है. वेटिकन शहर की भी कई खूबियां हैं, लेकिन इस देश में एक भी मुसलमान नहीं है.

3/10

Vatican City

यह भी हैरत की बात है कि इस देश में क्रिश्चियन के अलावा किसी दूसरे धर्म के मानने लोग नहीं रहते हैं.

4/10

Vatican City

दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी ईसाइयों का सबसे पवित्र शहर या देश है.

5/10

Vatican City

यह बिल्कुल इस तरह से है जैसे मुसलमानों के लिए सऊदी अरब का शहर मक्का मदीना.

6/10

Vatican City

यह देश दुनिया में सबसे कम आबादी वाला देश भी है. यहां महज 800 लोग ही रहते हैं. 

7/10

Vatican City

हैरत की बात ये है कि इस देश की अपनी अलग मुद्रा भी है.

8/10

Vatican City

वेटिकन सिटी महज 44 हेक्टेयर (108.7 एकड़) में बसा है.

9/10

Vatican City

वेटिकन सिटी दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में शुमार होता है. 

10/10

Vatican City

वेटिकन देश इटली के भीतर रोम शहर के अंदर मौजूद है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link