Saudi Arabia News: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ( NSDC) ने भारत के कुशल मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए सऊदी अरब सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. NSDC के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) वेद मणि तिवारी ने कहा, ‘‘भारत में कुशल मजदूर एनएसडीसी में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जिसके बाद हमें पता चल सकेगा कि वे कहां जा रहे हैं, किस काम के लिए जा रहे हैं और किसके साथ काम करने वाले हैं.’’ 


इस मामले पर NSDC वेद मणि तिवारी ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "पंजीकरण प्रक्रिया फ्री होगी. एसी मैकेनिक और कार पेंटर सहित सभी श्रेणियों के मजदूर एनएसडीसी पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. कौशल भारत मिशन पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया. वर्तमान में हम 13 मुल्कों के साथ काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में हम 30 कौशल अंतरराष्ट्रीय केंद्र खोलने जा रहे हैं.’’


उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है कि वे सभी एजेंट जिनके जरिए लोग भारत से सऊदी अरब जाते हैं. वे बुरे हैं. यदि लोग एजेंट के जरिए जाना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें एनएसडीसी में पंजीकरण कराना होगा. कागजी काम एनएसडीसी के माध्यम से किया जाएगा.’’ 


GLMC के वाइस चेयरमैन ने कही ये बात


इस बीच, हाल ही में यहां आयोजित वैश्विक श्रम बाजार सम्मेलन (जीएलएमसी) के वाइस चेयरमैन अहमद अल यामानी ने कहा कि सऊदी अरब में काम करने वाले भारतीय मजदूरों को सैलरी संरक्षण प्रणाली तथा आवाजाही की स्वतंत्रता की पेशकश की जाएगी. उन्होंने कहा कि वेतन संरक्षण प्रणाली इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के साथ मौजूद है. लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर कर्मचारी को वक्त पर भुगतान मिले. 


Zee Salaam Live TV