Turkey Attack videos: तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अंकारा के करीब तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (टीयूएसएएस) के हेडक्वार्टर पर आतंकवादी हमले के कुछ घंटों बाद तुर्की ने उत्तरी इराक और सीरिया में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के कम से कम 30 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. रक्षा मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सभी सावधानियां बरती गई थीं.


तुर्की ने किया हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीकेके की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है, क्योंकि तुर्की ने दावा किया है कि उसने ग्रुप के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, हमले में चार लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने के बाद तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि यह हमला पीकेके सदस्यों के जरिए कराया गया था. अंकारा में हुए हमले में 50 लोगों की जान गई है.


देखें वीडियो



बंदूकधारकों ने किया हमला


इससे पहले बुधवार को, जब हमलावरों ने असॉल्ट राइफलों से लैस होकर TUSAS सुविधा में घुसपैठ की तो विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनी गईं. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन, जो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के कज़ान में हैं. उन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा की है. 


मारे गए आतंकी


देश के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने पुष्टि की कि दो आतंकवादी मारे गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो आतंकी कार से आते दिख रहे हैं और वह उतरते हैं और फायरिंग करना शुरू कर देते हैं.


एक ने किया बम विस्फोट


एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों में से कम से कम एक ने बम विस्फोट किया और उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. विस्फोट से अफरातफरी मच गई और बंदूकधारियों के लिए कंपनी परिसर में घुसने का रास्ता बन गया, जिसमें एक महिला भी शामिल थी.



नाटो का आया बयान


नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) ने सहयोगी तुर्की पर हमले की निंदा की और कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है. सैन्य गठबंधन के प्रमुख मार्क रूटे ने एक्स पर कहा, "अंकारा में मृतकों और घायलों की रिपोर्टें बेहद चिंताजनक हैं. नाटो हमारे सहयोगी तुर्की के साथ खड़ा है. हम आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करते हैं और घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं."