Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, ताजमहल के पास एक मंदिर में ईरानी टूरिस्ट ने नमाज अदा की है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. ईरानी परिवार ने कहा कि उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई देखकर नमाज पढ़ी थी. हालांकि, ईरानी परिवार ने माफी मांग ली है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, एक ईरानी परिवार ताजमहल का दीदार करने आया था. इस दौरान एक ईरानी टूरिस्ट ने ताजमहल के पूर्वी गेट के पास एक मंदिर में नमाज पढ़ी. जिसके बाद इलाके में बवाल मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ईरानी पर्यटक से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने ईरानी परिवार को छोड़ दिया. पुलिस ने बताया है कि पूछताछ में ईरानी टूरिस्ट ने बताया कि उसने साफ-सुथरी जगह देखकर नमाज पढ़ी थी. परिवार ने इस गलती के लिए माफी भी मांगी है.


क्या है पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में ईरानी परिवार ने बताया कि जब वे ताजमहल देखकर बाहर निकले तो वहां काफी भीड़ थी. ऐसे में हम नमाज अदा करने के लिए साफ-सुथरी जगह की तलाश कर रहे थे. ईरानी परिवार का व्यक्ति मंदिर में नमाज पढ़ने लगा और मां-बेटी मंदिर के बाहर खड़ी थीं. ईरानी परिवार ने बताया कि मंदिर का दरवाजा खुला था. मंदिर में कोई नहीं था. 


माफी मांगने का वीडियो वायरल
पुलिस ने बताया है कि पता चला कि वह मंदिर था. पिता-बेटी ने माफी मांगते हुए कहा कि वे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. उन्हें नहीं पता था कि वह जगह मंदिर है. ईरानी परिवार द्वारा माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ है.


ACP ने क्या कहा?
वहीं, एसीपी अरीब अहमद ने मौखिक रूप से बताया कि ईरानी परिवार ताजमहल घूमने आया था. उन्होंने गलती से मंदिर में नमाज पढ़ ली थी. उन्हें नहीं पता था कि वह जगह मंदिर है. ईरानी परिवार ईरान में प्रोफेसर के पद पर तैनात है.