1 Day to go Asia Cup: एशिया कप का आगाज होने में मात्र एक दिन बाकी रह गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा. सभी टीमें फॉर्म में दिख रही हैं और अपने-अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को लेकर UAE पहुंच गई हैं. पहला मुकाबाला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. वहीं दूसरी मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जाएगा. जिसके इंतेजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस करते हैं. भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बार उसको मजबूत दावेदार माना जा रहा है. 


क्यों है भारत और पाकिस्तान का मैच अहम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान का मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि भारत का पाकिस्तान से पिछली हार का बदला चुकता करेगा. आखिरी बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्डकप में सामने आई थीं. उस दौरान पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था. उस मैच में शाहीन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत के टॉप बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट चटका दिए थे. उस मैच के बाद अब एक बार फिर टीमें एक दूसरे के सामने हैं.


यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 शेड्यूल, सभी टीम के खिलाड़ी, वेन्यू, रिजल्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और भारत के रिकॉर्ड्स


विराट कोहली के लिए करने-मरने वाली नौबत


आपको बता दें यह एशिया कर विराट के लिए भी अहम होने वाला है क्योंकि विराट का पिछले मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. आखिरी बार विराट इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में शामिल हुए थे. इस सीरीज में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था. विराट ने दो पारियों में केवल 31 रन ही बनाए थे. अब अगर वह नहीं चलते हैं तो बोर्ड उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है.


एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India for Asia Cup)


टीम इंडिया ने अपनी स्क्वाड का ऐलान 8 अगस्त को सबसे पहले कर दिया था. टीम की बात करें तो रोहित शर्मा कप्तान और केएल उप कप्तान रहेंगे इसके अलावा टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान को शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें: Asia Cup: साल 1984 में नहीं खेला गया Asia Cup Final, फिर भी जीत गया India, जानें कैसे


एशिया कप के लिए पाकिस्कान स्क्वाड (Pakistan Team for Asia Cup)


पाकिस्कान टीम की प्लेइंड 11 की बात करें तो टीम में बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसनैन और हारिस रऊफ हैं. आपको बता दें पहले हसनैन की जगह शाहीन अफरीदी खेल रहे थे. लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर किया गया है.


हांगकांग टीम की एंट्री


इस बार एशिया कर में हांगकांग टीम की एंट्री भी हो गई है. टीम ने आज ही यूएई को 8 विकटों से हराकर एशिया कप में जगह बना ली है. इस से पहले टीम ने सिंगापुर को हराया था. अगर बात करें टीम स्क्वाड की तो निजाकत खान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं वहीं यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वहीद , अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल टीम में शामिल हैं.