बहराइच की दो मस्जिदों में मिले 17 गैरमुल्की, पुलिस ने छापा मारकर भेजा क्वारंटाइन
बहराइच की 2 मस्जिदों में छिपे कई ग़ैर मुल्की मौलानाओं समेत 21 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. छापेमारी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड के 7, इंडोनेशिया के 10 मौलानाओं के साथ-साथ 4 हिंदुस्तानी मौलानाओं को क्वारंटाइन किया गया है
बहराइच: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की तलाश उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जारी है. ऐसे में पुलिस कई दूसरी मस्जिदों और मदरसों में भी तलाश कर रही है. इसी कड़ी में बहराइच की 2 मस्जिदों में छिपे कई ग़ैर मुल्की मौलानाओं समेत 21 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. छापेमारी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड के 7, इंडोनेशिया के 10 मौलानाओं के साथ-साथ 4 हिंदुस्तानी मौलानाओं को क्वारंटाइन किया गया है. थाईलैंड के रहने वाले 7 लोग बहराइच के ट्रामा सेंटर में ही क्वारंटाइन किए गए हैं. ये सभी 20 मार्च से कोतवाली नगर के ताज मस्जिद में नज़रबंद थे. सभी जमात में शामिल होने के लिए 7 मार्च को बहराइच आए थे. जबकि इंडोनेशिया के 10 लोग 21 फरवरी से कुरैश मस्जिद मोहल्ला बशीरगंज में रह रहे थे. जिन्हें मस्जिद में ही क्वारंटाइन किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक शख्स की तलाश कर रही है. खबर है कि वो अभी तक दिल्ली में ही है और बहराइच नहीं लौटा है. बता दें कि निजामुद्दीन मरकज में यूपी के 19 जिलों बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, भदोही, लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मेरठ, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, हापुड़, मथुरा, शामली और सीतापुर के 157 लोग ठहरे थे. इस फहरिस्त में मुजफ्फरनगर के सबसे ज्यादा 28 लोग शामिल हुए, जबकि लखनऊ के 20 लोगों ने भी इसमें शिरकत की थी. इनमें से 51 लोग वृंदावन से पकड़े गए हैं.
वृंदावन से दिल्ली के निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए 51 लोगों को पकड़ा गया है. सभी को वृन्दावन में मौजूद अग्रसेन आश्रम में क्वारंटाइन किया गया है. पकड़े गए लोगों में आगरा के 14 और शामली के 7 और मथुरा 1 शामिल हैं. ये सभी लोग जिले की अगल-अलग मस्जिदों में छुपे हुए थे. ओल की मस्जिद से 30, सुखदेव नगर से 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई मथुरा पुलिस और एलआईयू टीम ने की की है
Zee Salaam Live TV