नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत में शनिवार को कोविड-19 के 17,364 नए मामले सामने आए हैं. लगातार पांचवें दिन कोकोना के नए मामले 20,000 से कम आए. इस वायरस की चपेट में आने वालों की कुल कुल तादाद 13,10,231 तक जा पहुंची है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली हुकूमत के सेहत बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना की इंफेक्शन रेट लगातार तीसरे दिन 25 फीसदी से नीचे 23.32 फीसदी रही, जो थोड़ी राहत की बात है. इंफेक्शन रेट 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 36.2 फीसदी तक जा पहुंची थी.


ये भी पढ़ें: बुजुर्ग दंपति ने इरफान पठान पर लगाया बहू से अवैध संबंध का आरोप, खुदकुशी की दी धमकी


इस बीच, पिछले 24 घंटों में 332 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिसके साथ शनिवार को कौमी दारुल हुकूमत में कोरोना से मौतों की कुल तादाद 19,071 हो गई. इसके अलावा, 20,160 लोग शनिवार को दिल्ली में इस बीमारी से सेहतयाब हुए. वायरस से शिफायाब होने वाले मरीज़ों की कुल तादाद अब 12,03,253 हो गई है.


ये भी पढ़ें: मस्जिद अल-अक्सा में फलस्तीनियों और इजराइल पुलिस के बीच झड़प, कई लोग घायल


 


कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में इस वक्त 87,907 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 49,865 घर में ही क्वारंटाइन में रह रहे हैं. दिल्ली हुकूतम के मुताबिक, शहर के अस्पतालों में कोरोनो मरीजों के लिए 22,289 बेड मौजूद हैं, जिनमें में से 2,451 खाली हैं.
(आईएएनएस)


Zee Salam Live TV: