मस्जिद अल-अक्सा में फलस्तीनियों और इजराइल पुलिस के बीच झड़प, कई लोग घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam897119

मस्जिद अल-अक्सा में फलस्तीनियों और इजराइल पुलिस के बीच झड़प, कई लोग घायल

फलस्तीनी रेड क्रीसेंट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि पुलिस के साथ झड़प में मस्जिद और यरुशलम में दूसरी जगहों पर 136 लोग जख्मी हो गए जिनमें से 83 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फोटो: Twitter

यरुशलम: फलस्तीन अकीदतमंदों की जुमा की देर रात अल-अक्सा मस्जिद अहाते में इजराइली पुलिस के साथ झड़प हो गई जिसमें कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. जिनमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. अल-अक्सा मुसलमानों और यहूदियों का मुकद्दस मजहबी मकाम है. यरुशलम में हाल के हफ्तों में हिंसा बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने भारत की मदद के लिए UK से भरी उड़ान

फलस्तीनी रेड क्रीसेंट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि पुलिस के साथ झड़प में मस्जिद और यरुशलम में दूसरी जगहों पर 136 लोग जख्मी हो गए जिनमें से 83 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि ज्यादातर लोगों को रबड़ की गोलियों और ग्रेनेड फटने से निकलने वाले टुकड़ों से चोटें लगी हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की शिकार हुईं Kangana Ranaut, कहा- नष्ट कर दूंगी

इजराइल ने छह पुलिस अधिकारियों के घायल होने की जानकारी दी है. इससे पहले शुक्रवार को इजराइली फौज ने दो फलस्तीनियों को गोली मार दी. उन्होंने यह कार्रवाई तब की है जब एक शख्स ने इजराइल के अर्द्धसैन्य सीमा पुलिस बल के अड्डे पर गोलीबारी कर दी थी. पूर्वी यरुशलम में हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ गया है. इजराइल और फलस्तीन दोनों यरुशलम पर अपना दावा जताते हैं.

(इनपुट: भाषा)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news