नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी से लगभग पूरा देश जंग लड़ रहा है. कोरोना का कहर उत्तर के अलीगढ़ में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) पर बरपा है. एक खबर के मुताबिक पिछले 20 दिनों में AMU के 19 प्रोफेसर्स की मौत हो गई है. इसके अलावा अगर रिटायर्ड और अन्य कर्मचारियों की बात करें तो अब तक करीब 40 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएमयू प्रशासन हर रोज किसी न किसी कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी की मौत पर दुख का इज़हार कर रहा है. एक खबर के मुताबिक पिछले 20 दिनों में एएमयू के 19 प्रोफेसरों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर पूर्व कर्मचारियों को भी जोड़ा जाए तो ये आंकड़ा 40 के पार पहुंच जाता है.


यह भी देखिए: कर्फ्यू के दौरान बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग, महिला को लगी गोली, देखिए VIDEO


बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के नए 26,847 मामले सामने आए हैं. वहीं 298 मौत हुई. इसके अलावा अस्पताल से 34,731 लोगों ने इस खतरनाक बीमारी को शिकस्त दी है. उन्होंने बताया कि इस वक्त राज्य में एक्विट मामलों की तादाद 2,45,736 है, जो 1 मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है.


यह भी देखिए: बुजुर्ग दंपति ने इरफान पठान पर लगाया बहू से अवैध संबंध का आरोप, खुदकुशी की दी धमकी


उन्होंने बताया कि 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 8,759 कोविड मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,23,155 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं. अब तक 4,27,24,205 कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिलों से आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV