Road Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अफसर ने यह जानकारी दी. अफसर के मुताबिक, लांबा डाबरा गांव के लोग शनिवार तड़के मंदिर में मत्था टेकने के लिए निकले थे, तभी प्रतापगढ़-बांसवाड़ा राजमार्ग पर कचोटियां गांव के पास तड़के साढ़े चार बजे उनकी बस सड़क पर खराब हालत में खड़े एक ट्रक से जा टकराई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतापगढ़ में 4 लोगों की मौत


सुहागपुरा के थानाधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 अन्य घायल उपचाराधीन हैं. पुलिस के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही है. 


देहरादून में सड़क हादसा


उधर उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता इलाके में एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार हिमाचल प्रदेश के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी की जानकारी के मुताबिक, हादसा मीनस के पास पाटण में हुई, जहां शिमला के टिकरी गांव से विकासनगर की ओर आ रही जीप अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर नीचे गिर गई. 


मृतकों की हुई पहचान


जानकारी मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंचीं तथा खाई में उतरकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान वाहन चालक राकेश कुमार (26), सुरजीत सिंह (35) और श्याम सिंह (48) के रूप में हुई है. उसने बताया कि हादसे के शिकार हुए तीनों लोग हिमाचल प्रदेश के शिमला के टिकरी गांव के रहने वाले थे.