जम्मू-कश्मीर: पार्लियामेंट हमले के मुजरिम अफज़ल गुरू की बरसी को लेकर जम्मु-कश्मीर में 2G इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अफज़ल गुरू की 7 वीं बरसी पर कानूनी सूरतेहाल में किसी भी तरह की गडबड़ी ना पैदा हो इसलिए इंटरनेट सर्विस को अहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था. सिक्योरिटी फोर्सेज़ को फिदाईन हमले के भी इनपुट मिले थे लिहाजा इंटरनेट सर्विस पर वक्ती पाबंदी लगाई गई थी, हालांकि इस दौरान भी कालिंग और मैसेजिंग सर्विस जारी रखी गई. 


याद रहे कि जैश-ए-मुहम्मद का दहशतगर्द अफज़ल गुरू पार्लियामेंट हमले में शामिल था जिसे 9 फरवरी को फांसी दी गई थी. 13 दिसंबर 2001 को पार्लियामेंट पर दहशतगर्दाना हमला हुआ था. जिसमें 9 लोग शहीद हुए थे. सफेद रंग की एंबेसडर कार में आए 5 दहशतगर्दों ने तकरीबन 45 मिनट तक पार्लियामेंट मे गोली बारी करके हिंदुस्तान को झकझोर दिया था.