MP: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत, 20 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर
Road Accident in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जिला दतिया जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Road Accident in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सिंध नदी पर बने पुल पर सोमवार रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में लोग घायल हो गए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
अधिकारी के मुताबिक पीड़ित लोग भिंड जिले के दबोह थाना इलाके के जाखोली बिंडवा गांव के रहने वाले हैं. हादसे के वक्त वे ये लोग रतनगढ़ की माता के दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थे. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश चावला ने बताया, ‘‘मंदिर से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली दतिया जिले के सेवड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत सनकुआ के पास सिंध नदी पर बने पुल पर पलट गई. इसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.’’
यह भी पढ़ें: इंदौर में लड़कियों ने अकेली लड़की को बीच सड़क बुरी तरह पीटा; वीडियो
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि घायलों में 12 की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का अफसोसनाक समाचार मिला हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में जगह और घायलों के जल्द ही सेहतयाब होने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.’’
गृह मंत्री ने जताया दुख
हादसे के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख का इजहार किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हादसे में घायल हुए लोगों के परिजन बिलकुल चिंता न करे. सभी घायलों का यथाशीघ्र और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए मैं लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित इलाज के लिए घायलों को ग्वालियर और दतिया के अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों जगह अस्पताल प्रबंधन से घायलों के इलाज के बारे में लगातार जानकारी ले रहा हूं.’’
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.