नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक जयपुर के सरकारी अस्पताल से 300 से भी ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज गायब हो गई हैं. बताया जा रहा है कि जिस कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन रखी गईं थी उसके बाहर सिक्योरिटी गार्ड भी लगाए गए थे. उसके बावजूद वैक्सीन गायब हुईं. इस मामले में एफआईआई भी दर्ज कराई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने भी रद्द कीं बोर्ड परीक्षाएं, 9वीं-11वीं के छात्र होंगे प्रमोट


मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक राज्य की राजधानी जयपुर के कांवटिया अस्पताल (Kawantia Hospital in Jaipur) में यह वारदात सामने आई है. पुलिस की दी गई शिकायत में कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन को 11 अप्रैल को वैक्सीन के डोज मिले थे, लेकिन 12 अप्रैल को तलाशने पर वैक्सीन की कुल डोज में से 320 गायब मिले.


यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को हुआ 'प्यार', यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, देखिए VIDEO


बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में स्टॉक चेक करने के साथ तमाम पहलुओं की जांच करेगी. साथ ही पुलिस अस्पताल के ज़रिए बनाई गई टीम के साथ भी तफतीश करेगी. पुलिस शिकायत मिलने के फौरन बाद जांच में जुट गई है. 


ZEE SALAAM LIVE TV