नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों में लगभग 44 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जो गुज़िश्ता रोज के मुकाबिले यह आंकड़ा कम है. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में लगभग 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा एक्टिव मामलों की बात करें तो 97 दिनों के बाद आज पहली बार 5 लाख से कम एक्टिव केस हुुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा मरने वालों की बात करें तो मरने वालों की तादाद में भी भारी कमी आई है. शुक्रवार को जहां 853 लोगों की मौत हुई थी. वहीं आज यानी शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के पिछले 24 घंटों में 738 लोगों की मौत हुई थी. 


यह भी देखिए: "भाजपा ने उत्तराखंड को सियासी प्रयोगशाला बना दिया, जनता कभी भुला नहीं पाएगी"


हेल्थ मिनिस्ट्री तरफ से बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 44,111 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल भारत में कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,05,02,362 पहुंच गई है. इसके अलावा 738 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,01,050 पहुंच गई है. 


हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 57,477 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,96,05,779 पहुंच गई है. फिलहाल देश भर में 4,95,533 मरीजों का इलाज चल रहा है.


यह भी देखिए: कमजोर दिल वाले ना देखें यह VIDEO, नाक में डालकर मुंह से बाहर निकाला सांप


इसके अलावा दुनिया भर के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 18.3 करोड़ हो गए, जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39.6 लाख हो गई. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी.


शनिवार की सुबह अपने ताजा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 183,015,891 और 3,962,894 हो गई है.


ZEE SALAAM LIVE TV