कराचीः पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग जाने से तीन बच्चों और एक औरत समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. एक अफसर ने गुरुवार को बताया कि बीती रात कराची से लाहौर जा रही कराची-एक्सप्रेस के बिजनेस क्लास डिब्बे में आग लग गई थी. रेलवे के तर्जुमान मकसूद कुंडी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिब्बे में आग कैसे लगी थी? उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद उस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया था. कुंडी ने कहा, ‘‘इस हादसे में तीन बच्चों समेत 7 अफराद की मौत हो गई है. इस हादसे में एक महिला की भी जान चली गई है. रेल मंत्रालय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकसूद कुंडी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोक लगा दिया गया था, और अग्निशमन विभाग को इमरजेंसी कार्रवाई के लिए सूचित किया गया था. उन्होंने बताया कि देर रात एक 1ः 50 मिनट पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया था. आग ने ट्रेन में कई अन्य कारों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. टीवी फुटेज में ट्रेन के कई जले हुए हिस्से दिखाई दिए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि बुधवार रात ट्रेन में आग की लपटें उठीं और कई कारों को अपनी चपेट में ले लिया. 


आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग ट्रेन में स्टोव जलाने से लगी होगी. पाकिस्तान में ऐसी दुर्घटाएं बेहद आम है. यहां अक्सर गरीब यात्री अक्सर अपने भोजन पकाने के लिए ट्रेनों में अपने स्वयं के छोटे गैस स्टोव लेकर चलते हैं. यात्रियों से भरी खचाखच ट्रेनों में अक्सर सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जाती है. इससे पहले 2019 में, पंजाब प्रांत में एक ट्रेन में रसोई गैस चूल्हा फटने से कम से कम 74 यात्रियों की मौत हो गई थी. 


Zee Salaam