कोलकाता: बंगाल में आज चौथे चरण के मतदान में शाम  बजे तक कुल 76.65 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. कूचबिहार में 79.73 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में 73.65 प्रतिशत, हावड़ा में 75.03 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना जिले में 75.49 प्रतिशत और हुगली में 76.02 प्रतिशत मतदान हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी वोटिंग के दौरान, आज  कूचबिहार के शीतलकुची में हिंसा हुई जिसके नतीजे में 5 लोग मारे गए. इस हिंसा के हवाले से भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने ईसी (Election commission) से मुलाकात की.


बीजेपी के सांसद ज्योतिर्मय सिंह ने आरोप लागाय कि 'मेरी राय में, ये घटनाएं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के घेराव के पुराने बयान के कारण हुईं'.



ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं करीमुल हक, जिन्हें PM मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही लगा लिया गले


 


इस घटना के बाद बंगाल में टीएमसी और पीजेपी के बीच जबरदस्त आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.


पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार की घटना बहुत ही दुखद है. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.


ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये खोला खजाना: सपा से ज्यादा मिला लाभ, देखिए आंकड़े


सीतलकुची  में हुए घटना के लिए टीएमसी ने CISF को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि CISF के जवानों के गोलियों के सबब सीतलकुची  में पांच लोगों का मौत हुई. इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि शीतलकुची में 300-400 उपद्रवियों ने केंद्रीय बलों को घेर लिया था. CISF ने बचाव के लिए गोली चलाई. आयोग का कहना है कि दो गुटों के बीच झड़प रो रही थी. इसमें अपने बचव के लिए CISF के जवानों ने गोली चलाई है.


Zee Salam Live TV: