कैलिफोर्नियाः अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ईसाई पादरी फादर हिलारियन हेगी ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम मजहब अपना लिया है. फादर हिलारियन हेगी रूसी रूढ़िवादी भिक्षु रहे हैं और अपने अनुयायियों के बीच काफी सम्मानित माने जाते थे. 
अपना धर्म बदलने के बाद फादर हिलारियन हेगी ने कहा है कि कुरान के एक संदेश को समझने के बाद उन्होंने अपना ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया. उन्होंने इसे धर्म परिवर्तन न मानकर इसे अपना घर वापसी करार दिया है. उन्होंने कहा कि कुरान (7ः 172) में लिखे एक संदेश ने उनकी आंखे खोल दी और उन्होंने इस्लाम अपना लिया. 
फादर हिलारियन हेगी अब अब्दुल लतीफ बन गए हैं, जिनका मुसलमानों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय से मैंने जो गर्मजोशी और मेहमाननवाजी देखा है, वह असाधारण है. मैंने कभी इस तरह के आतिथ्य का अनुभव पहले नहीं किया था.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फादर हिलारियन हेगी ने कहा, "मुझे ऐसी शांति पहले कभी महसूस नहीं हुई थी. एक अजीब -सी खुशी और सुकून है. बीस वर्षों में इस्लाम की तरफ मेरा आकर्षण आखिरकार मुझे घर ले आया. मैं यकीन की गहराई में दाखिल हो चुका हूं. दीन के लिए मेरे अंदर प्यार है. उम्माह के लिए प्यार है और पैगंबर के लिए दिल में अथाह प्यार और श्रद्धा है.’’ 


फादर हिलारियन हेगी ने कहा, "मुझे इस वक्त दुनिया भर से कॉल और संदेश आ रहे हैं, उनमें से अधिकांश लोग उनसे ईसाई धर्म को त्यागने और इस्लाम अपनाने के फैसले के पीछे का कारण पूछ रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, "चूंकि इस्लाम के मेरे गले लगाने की खबर अब आधिकारिक रूप से सार्वजनिक हो गई है, मेरा संदेश इनबॉक्स भर गया है और मेरा फोन हुक से बज रहा है.’’ उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कुछ संसाधनों का जिक्र किया है, जो उन्हें इस्लाम के करीब लाने में उनकी मदद की . 


Zee Salaam