भुवनेश्वरः ओडिशा के कटक में एक चौंकाने वाली घटना में सामने आई है. यहां की एक विशेष पोक्सो अदालत के न्यायाधीश का शव शहर में उनके आधिकारिक आवास में लटका हुआ पाया गया है. सुभाष कुमार बिहारी के रूप में पहचान किए गए न्यायाधीश पिछले दो दिनों से छुट्टी पर थे, और शुक्रवार को फिर से ड्यूटी ज्वॉइन करने वाले थे. हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को एक बार फिर काम से छुट्टी के लिए आवेदन किया था. उनके स्टेनो रबी नारायण महापात्र ने यह जानकारी दी है. 
महापात्रा ने कहा कि न्यायाधीश ने शुक्रवार की सुबह उन्हें फोन किया और छुट्टी के लिए आवेदन लिखने को कहा. हालांकि, कुछ घंटों बाद उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली कि जज की तबीयत खराब है, और उन्हें अस्पताल ले जाया जाया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के वक्त घर पर कोई दूसरा सदस्य मोजूद नहीं था. जज की पत्नी और दो बेटियां स्थानीय बाजार गई थीं. दोपहर एक बजे वे लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा बंद पाया गया. सूत्रों ने बताया कि जब उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खोला तो उन्होंने जज को पंखे से लटका हुआ पाया. पुलिस मौके पर पहुंची और बिहारी को पहले नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


पुलिस के मुताबिक, जज की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. सहायक पुलिस आयुक्त, जोन 3, कटक तपस चंद्र प्रधान ने कहा कि उनकी गर्दन पर निशान थे, जो फांसी की वजह से होते हैं. जज के शरीर पर खरोंच के निशान भी हैं. प्रधान ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के वजहों की तस्दीक के लिए आगे की जांच की जाएगी.
जज के भाई सुबोध बिहारी ने कहा कि दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी, क्योंकि वह दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कटक में न्यायाधीश के परिवार के भीतर किसी भी समस्या से अनजान हैं. फिलहाल, आरएचए/पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.


ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in