सड़क किनारे जख्मी पड़े कॉकरोच को अस्पताल ले गया शख्स, जानिए आगे की दिलचस्प कहानी
घायल कॉकरोच को अस्पताल लाने वाले शख्स ने बताया कि गलती से किसी आदमी ने उसपर अपना पांव रख दिया था. इसी वजह से वह जख्मी हो गया था. उसने कहा कि वह उस जख्मी कॉकरोच को मरने के लिए नहीं छोड़ सकता था.
बैंकॉकः अपने घरों से कॉकरोच को मारने-भगाने और पेस्ट कांट्रोल पर लोग हर महीने पैसे खर्च करते हैं. लेकिन क्या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जो घायल कॉकरोच को बचाने के लिए उसे अस्पताल पहुंचा दिया हो. थाइलैंड में ऐसा एक शख्स है जिसने सड़क किनारे पड़े एक घायल कॉकरोच की जान बचाने के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया. थाइलैंड के क्रतुम बेन इलाके के एक पशु अस्पताल में काम करने वाले डॉ. थानु ने बताया कि उनके साथ गुजिश्ता सप्ताह एक अजीब-ओ-गरीब वाक्या पेश आया. एक शख्स घायल कॉकरोच को लेकर अस्पताल में उसका इलाज कराने पहुंच गया. उस शख्स ने बताया कि गलती से किसी आदमी ने उसपर अपना पांव रख दिया था और इसी वजह से वह जख्मी हो गया था. कॉकरोच को अस्पताल लाने वाले शख्स ने कहा, “ वह उस जख्मी कॉकरोच को मरने के लिए नहीं छोड़ सकता था. इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया है.’’
करिअर में पहली बार आया ऐसा केस
डॉक्टर थानु ने कहा कि उनके सालों के करिअर में इस तरह का यह पहना केस था जब किसी ने कॉकरोच को उपचार के लिए अस्पताल लाया हो. डॉ. थानु ने बताया कि उस कॉकरोच के बचने और मरने के आधे-आधे चांस थे. उन्होंने कॉकरोच का प्राथमिक उपचार कर उस शख्स को कॉकरोच के साथ यह कहकर वापस भेज दिया कि वह उसका देखभाल करे. बाद में दोबारा वह आदमी कॉकरोच को लेकर नहीं अस्पताल नहीं आया. डॉ. ने कहा कि कॉकरोच के इलाज के लिए उन्होंने उस शख्स से कोई फीस वगैरह भी नहीं मांगी थी.
डॉक्टर ने इसे जीवों के प्रति दया बताया
डॉ. थानु ने इस वाक्ये को काफी संजिदगी से लिया. उनका कहना है कि यह कोई मामूली बात या मजाक नहीं है. इससे उस शख्स के अंदर दया, करुणा और संवेदना का भाव झलकता है. वह जीव-जन्तुओं और प्रकृति को लेकर बहुत संवेदनशील था. हमे ऐसे लोगों की हिमायत करनी चाहिए.
Zee Salaam Live Tv