Chirag Paswan की पार्टी को मिला नाम, हेलिकॉप्टर होगा चुनाव चिन्ह
पशुपति कुमार पारस को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम `राष्ट्रीय लोक जन शक्ती पार्टी` और चुनाव चिन्ह `सिलाई मशीन` आवंटित किया है।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी को चुनाव आयोग ने नाम दे दिया है। पासवान की पार्टी का नाम लोक जनशक्ती पार्टी आवंटित किया गया है, जिसका चुनाव चिन्ह हेलिकॉप्टर होगा। आपको बता दें पशुपति कुमार पारस को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जन शक्ती पार्टी' और चुनाव चिन्ह 'सिलाई मशीन' आवंटित किया है।
Zee Salaam Live TV