शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के 28 साल बाद एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी का गुनाह करने के 28 सालों बाद पकड़े जाने की घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस घटना ने एक बेबस परिवार, इलाके के गुंडे की मनमानी और कानून व्यवस्था की लाचारी की व्यथा दुनिया के सामने ला दी है. यह घटना आज से 28 साल पहले यानी 1994 की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकेली पाकर एक दिन घर में घुस गया था आरोपी 
पुलिस के मुताबिक, जिले के थाना सदर बाजार के तहत रहने वाली 12 वर्ष की लड़की अपनी बहन के घर में रहती थी. उसका बहनोई वन विभाग में नौकरी करता था और बहन एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती थी. ऐसे में घर में पीड़िता अकेली रह जाती थी. 1994 में मामूडी मोहल्ले में रहने वाला इलाके का एक दबंग आदमी नकी हसन उसके घर में घुस गया और पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. 

महिनों तक करता रहा बलात्कार 
पुलिस के मुताबिक, घटना के दूसरे दिन नकी हसन का भाई गुड्डू भी पीड़िता के घर में घुस आया. उसने भी पीड़िता के साथ कथित  पर बलात्कार किया. पीड़िता का इल्जाम है कि दोनों भाई दूसरे-तीसरे दिन उसके घर में आ जाता और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई. उसने जब यह बात अपने बहनोई को बताई और बहनोई आरोपियों के यहां शिकायत करने गया, तो दबंग किस्म के आरोपियों ने उन्हें पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया. 

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल 
पुलिस ने बताया कि इसी मामले में मुल्जिम के भाई को गिरफ्तार किए जाने के एक हफ्ते बाद असली आरोपी की  गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया कि 28 वर्ष पूर्व 12 वर्षीय लड़की के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने इसी साल एक अगस्त को मुल्जिम गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी मामले में शामिल गुड्डू के सगे भाई और दूसरे आरोपी नकी हसन को भी रेलवे स्टेशन के बाहर से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in