National Film Award: अजय देवगन और दक्षिण भारतीय सूर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब
National Film Award 2020: राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए 10 सदस्यीय जूरी की सदारत हिंदी फिल्मकार विपुल शाह ने की और जूरी के सदस्य धरम गुलाटी ने पुरस्कारों का ऐलान किया.
नई दिल्लीः साल 2020 के लिए घोषित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुक्रवार का घोषणा की गई. इसमें तमिल भाषा की “सोरारई पोटरु” ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ एक्टर और सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली “तान्हाजी : द अनसंग वारियर” ने सर्वश्रेष्ठ अदाकार और सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय एंटरटेंमेंट फिल्म का इनाम जीता है. ओम दत्त द्वारा निर्देशित “तान्हाजी...” छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसारे की जिंदगी पर आधारित फिल्म है.संगीत श्रेणी में, थमन एस ने अल्लू अर्जुन की तेलुगु हिट “अला वैकुंठपुरमुलु” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (गीत) का इनाम अपने नाम किया जबकि हिंदी फिल्म ’साइना’ के लिए मनोज मुंतशिर को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का इनाम दिया गया.
सूर्या के अजय देवगन ने शेयर किया इनाम
17वीं शताब्दी के दौर पर आधारित फिल्म के लिए नचिकेत बर्वे और महेश शेरला ने सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का इनाम भी जीता है. अजय देवगन ने सर्वश्रेष्ठ अदाकार का इनाम अभिनेता सूर्या के साथ शेयर किया. सूर्या को “सोरारई पोटरु” के लिए यह इनाम दिया गया है. फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी आर गोपीनाथ की जिंदगी से प्रेरित है. इसी फिल्म के लिए अपर्णा बालामुरली ने सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का इनाम जीता है.
’जख्म’ और ’द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए भी मिल चुका है इनाम
बॉलीवुड अदाकार को इससे पहले ’जख्म’ (1998) और ’द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ (2002) में उनकी दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकार का राष्ट्रीय इनाम मिल चुका है. इस मौके पर अभिनेता ने कहा कि वह तीसरी बार यह सम्मान पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं 68वें राष्ट्रीय पुरस्कार में ‘तान्हाजी-द अनसंग वारियर’ के लिए सूर्या के साथ सर्वश्रेष्ठ अदाकार का इनाम जीतने को लेकर उत्साहित हूं. मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार तुलसीदास जूनियर’ को दिया गया
मराठी फिल्म “मी वसंतराव” के लिए राहुल देशपांडे को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का इनाम दिया गया है. तमिल फिल्म ’शिवरंजनियम इन्नम सिला पेंगाल्लम’ के लिए तमिल कलाकार लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली को सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा का इनाम दिया गया है. इसी फिल्म के लिए श्रीकर प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ संपादन का राष्ट्रीय इनाम दिया गया है. सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मृदुल तुलसीदास द्वारा निर्देशित ‘तुलसीदास जूनियर’ को दिया गया है. आशुतोष गोवारिकर के बैनर तले बनी इस फिल्म में दिवंगत कलाकार राजीव कपूर आखिरी बार पर्दे पर दिखे है.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in