Adani Row: व्हाइट हाउस ने कहा कि वह अडानी ग्रुप के चेयरमैन भारतीय अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ लगे आरोपों से अवगत है, जिन पर न्यूयॉर्क में अरबों डॉलर की कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी स्कीम में उनकी भूमिका के लिए अभियोग लगाया गया था.


सरकारी अधिकारियों को रिश्वत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी अभियोजकों ने कहा कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य प्रतिवादियों ने 20 सालों में 2 बिलियन डॉलर का फायदा अर्जित करने वाले कॉन्ट्रैक्ट लेने और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जाहिर की है.


भारत और अमेरिका के बीच अच्छे रिश्ते


गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रशासन अडानी के खिलाफ आरोपों के बारे में जानता है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत आधार पर बने हैं, विश्वास जताया है कि अमेरिका गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े मौजूदा संकट से निपट सकता है.


करिन जीन-पियरे ने कहा,"साफ तौर से, हम इन आरोपों के बारे में जानते हैं, और मैं आपको अडानी ग्रुप के खिलाफ इन आरोपों की बारीकियों के बारे में SEC (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) और DOJ (न्याय विभाग) से संपर्क करने के लिए कहूँगी." 


दोनों देशों के बीच रिश्ता मजबूत नीव पर बना है


भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों की वकालत करते हुए व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा, "हमारा मानना ​​है और हमें पूरा भरोसा है कि हम इस मुद्दे को सुलझाना जारी रखेंगे, जैसा कि हमने अन्य मुद्दों के साथ किया है, जैसा कि आपने अभी कहा है... दोनों देशों के बीच यह रिश्ता एक मजबूत नींव पर बना है."


अडानी ग्रुप ने क्या कहा?


गुरुवार को अडानी ग्रुप ने अमेरिका के उन आरोपों को "निराधार" बताया कि उनके अरबपति संस्थापक गौतम अडानी ने 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत दी है, जबकि विपक्षी नेता ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है. समूह ने एक बयान में कहा, "अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है."


राहुल गांधी ने की गिरफ्तारी की मांग


वहीं कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है. राहुल ने रिपोर्टर्स से कहा,"हम मांग करते हैं कि अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. लेकिन हम जानते हैं कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि मोदी उन्हें बचा रहे हैं." कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया, "मोदी चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि उन पर अडानी का कंट्रोल है."