नई दिल्‍ली: अफगानिस्‍तान पर तालिबान  के कब्ज़े के बाद मुल्क भर में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग वहां तालिबान के खौफ से मुल्क छोड़ने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं. इसी दरमियान भारीय हुकूमत हुक्म जारी किया है कि अब सभी अफगान नागरिक अब केवल ई-वीजा पर ही भारत यात्रा पर आ सकेंगे. इस हुक्म के जरिए ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा की शुरुआत करके वीजा प्रक्रिया को ठीक तरीके से मुंज़्ज़म करने की कोशिश की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वज़ारते दाखिला की तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि अफगानिस्‍तान में सिक्योरिटी हालातों के मद्देनजर सभी अफगान शहरियों को अब से केवल ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा करनी चहिए.'मंत्रालय की ओर से यह फैसला उस वक्त किया गया है जब कुछ दिनों पहले ही सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए 'आपातकालीन व दूसरे वीजा' की शुरुआत की.



वज़ारते दाखिला के ऑफिसरों ने बताया कि अफगानिस्तान में भारत के मिशनों के बंद होने की वजह से वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और नई दिल्ली में अर्जियों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वीजा छह महीने की मुद्दत के लिए दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अर्जियों पर कार्रवाई करते और अफगान नागरिकों को वीजा देते हुए सुरक्षा मुद्दों पर गौर किया जाएगा. सभी धर्मों के अफगान नागरिक वीजा के लिए आवेदन दे सकते हैं.


काबिले ज़िक्र है कि अमेरिकी फौजियों की अफगानिस्‍तान से वापसी के बाद से तालिबान लगातार अफगानिस्‍तान पर अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा था. वह लगातार कई प्रांतों पर कब्‍जा करता जा रहा था, रविवार रात को इस आतंकी संगठन के लड़ाकों ने राजधानी काबुल को भी अपने नियंत्रण में कर लिया. इस कब्जे के बाद से ही वहां पर अफरा-तफरी का माहौल है और लोग वहां तालिबान के खौफ से मुल्क छोड़ने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं. 


Zee Salaam Live TV: