Amazon और Flipkart को महिला आयोग ने भेजा नोटिस, ऑनलाइन तेजाब बेचने का है मामला
Amazon and Flipkart: बुधवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में एक शख्स ने Flipkart से तेजाब खरीद कर एक लड़की के ऊपर डाल दिया. दिल्ली महिला आयोग ने Amazon और Flipkart को ऑनलाइन तेजाब बेचने के लिए नोटिस जारी किया है.
Amazon and Flipkart: दिल्ली महिला आयोग की सदर स्वाति मालीवाल ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तेजाब की खुली बिक्री को लेकर Flipkart और Amazon को नोटिस जारी किया है. बीते कल यानी बुधवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 17 साल की लड़की अपने स्कूल जा रही थी तभी दो बाइक सवारों ने उस पर तेजाब फेंक दिया. लड़की को इलाज के लिए स्कूल में भर्ती कराया गया है.
ऑनलाइन खरीदा था तेजाब
दरअसल आयोग को पता चला है कि लड़की पर तेजाब फेंकने वाले शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ''Flipkart'' से तेजाब खरीदा था. आयोग को यह भी पता चला है कि ''Amazon'' और ''Flipkart'' जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म आसानी से तेजाब खरीदते हैं. जो कि गैर कानूनी है.
तेजाब बेचने वालों की मांगी जानकारी
इस ताल्लुक से आयोग ने ईकॉमर्स पोर्टल ''Flipkart'' और ''Amazon'' को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है. आयोग ने ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर एसिड की मौजूदगी की वजहों के साथ-साथ उन दुकानदारों की जानकारी मांगी है जिन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर ''एसिड'' को बेचने के लिए रखा. आयोग ने पूछा है कि क्या एसिड को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए पोस्ट करने से पहले बेचने वाले ने इसके लाइसेंस की जांच की है? इसके लिए आयोग ने कॉपी भी मांगी है.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से हर साल कहां कितने लोग मर रहे हैं? MP, CG और हरियाणा टॉप पर
आयोग ने मांगे जरूरी दस्तावेज
इसके अलावा, आयोग ने पूछा है कि क्या ऑनलाइन एसिड खरीदने वालों की फोटो आईडी मांगी गई थी. आयोग ने खरीदारों की फोटो पहचान पत्र के साथ उनकी पूरी लिस्ट मांगी है. आयोग ने सरकार की तरफ से द्वारा कंट्रोल किए जा रहे प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री के ताल्लुक से पोर्टल की पॉलिसी की कॉपी भी मांगी है.
20 दिसंबर तक मांगा जवाब
आयोग ने पोर्टल पर एसिड की बिक्री की इजाजत देने के लिए जिम्मेदार लोगों का ब्योरा और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है. साथ ही आयोग ने ऑनलाइन पोर्टल से तेजाब समेत प्रतिबंधित वस्तुओं को हटाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ई-शॉपिंग पोर्टल्स से 20 दिसंबर तक ये दस्तावेज देने के लिए कहा है.
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “यह परेशानी की बात है कि तेजाब ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के जरिए खरीदा गया और एक 17 साल की लड़की पर फेंका गया! अब एसिड बाजार के साथ-साथ ऑनलाइन बाजार में भी आसानी से उपलब्ध है. इस पर लगाम लगाने की जरूरत है, नहीं तो हमें एसिड अटैक के ऐसे कई मामलों का सामना करना पड़ेगा. तेजाब को अवैध तरीके से बेचने के लिए Flipkart और Amazon की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. इसके अलावा, देश में तेजाब की खुदरा बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जानी चाहिए.
Zee Salaam Live TV: